Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देवशयनी एकादशी पर करें ये उपाय, जीवन में होगी सुख-समृद्धि की बढ़ोतरी

Devshayani Ekadashi

Devshayani Ekadashi

देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) भगवान श्री हरि विष्णु जी को समर्पित है। हर साल आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को ही देवशयनी एकादशी के रूप में मनाते हैं। इस दिन पूरी श्रद्धा के साथ भगवान विष्णु की आराधना करने से पापों से मुक्ति मिल सकती है। देवशयनी एकादशी के दिन कुछ उपायों को करने से आर्थिक दिक्कतों को दूर करने के साथ जीवन जीवन की सुख-समृद्धि भी बढ़ती है।

देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) उपाय

1- देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) के दिन श्री हरि विष्णु जी का पंचामृत से अभिषेक करें। ऐसा करने से आपके कार्यक्षेत्र में आ रही मुश्किलें दूर होंगी और आपको अपनी स्किल्स दिखाने के नए मौके भी मिलेंगे।

2- अगर आपके वैवाहिक जीवन में मनमुटाव की स्थिति बनी हुई है और दिन-ब-दिन क्लेश होता रहता है तो देवशयनी एकादशी के दिन मां तुलसी की पूजा करें। इस दिन लक्ष्मी माता और तुलसी माता को श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें।

3- देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) पर दान करने का विशेष महत्व माना जाता है। इसलिए अपने जीवन की सभी मुश्किलों को दूर करने के लिए देवशयनी एकादशी के दिन किसी गरीब या जरूरतमंद को भोजन कराएं।

4- देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) पर श्रीमद् भागवत कथा का पाठ करना पुण्यदायक माना जाता है।

5- अगर आप आर्थिक दिक्कतों से परेशान हैं तो देवशयनी एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में विष्णु भगवान की पूरी श्रद्धा के साथ विधिवत उपासना करें और 1 पान के पत्ते में ॐ विष्णवे नमः लिखकर भगवान के चरणों में अर्पित कर दें। अगले दिन इस पत्ते को पीले रंग के कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें।

6- देवशयनी एकादशी के दिन पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाने और परिक्रमा करने से भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी मिलता है। ऐसा करने से घर की दरिद्रता दूर की जा सकती है।

Exit mobile version