Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर में आएगी खुशहाली, दीपावली पर करें तुलसी से जुड़े ये उपाय

tulsi

Tulsi

हिंदू धर्म में तुलसी (Tulsi) के पौधे की पूजनीय माना गया है। पौराणिक मान्यता है कि तुलसी की पूजा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है। यदि कोई व्यक्ति लगातार आर्थिक तंगी से परेशान है तो तुलसी से जुड़े ये उपाय कर सकते हैं। पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक, यदि तुलसी (Tulsi)  के पौधे की नियमित पूजा की जाती है तो भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी भक्त पर खुश होती है और करियर में सभी बाधाएं दूर कर देती है। ऐसे में दीपावली पर तुलसी से जुड़े ये उपाय जरूर करना चाहिए।

तुलसी (Tulsi) के पास घी का दीपक जलाएं

दशहरे से देवउठनी एकादशी तक रोज शाम को तुलसी (Tulsi) के पौधे के पास घी का दीपक जलाना शुभ होता है। ऐसा करने से तुलसी माता प्रसन्न होती हैं। घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है धन की प्राप्ति होती है।

सुहाग का सामान

हर एकादशी के दिन तुलसी (Tulsi) के पौधे पर सुहाग की चीजें जरूर चढ़ाना शुभकारी होता है। ऐसा करने से पति की उम्र लंबी होने के साथ-साथ परिवार में शांति आती है। सुहाग के सामान में चूड़ी, बिंदी, लाल चुनरी, सिंदूर, कुमकुम शामिल करना चाहिए।

गन्ने का रस

तुलसी (Tulsi) के पौधे को गन्ने का रस चढ़ाना भी शुभ माना जाता है। तुलसी के पौधे पर जल के साथ-साथ गन्ने का रस चढ़ाते हैं तो ऐसा करने से धन और सुख-शांति बनी रहती है। जीवन में खुशहाली आती है।

कच्चा दूध चढ़ाएं

तुलसी (Tulsi) के पौधे पर कच्चा दूध चढ़ाने से सौभाग्य में वृद्धि होती है। गुरुवार और शुक्रवार को कच्चा दूध चढ़ाना चाहिए। तुलसी के पौधे पर दूध चढ़ाने से जीवन में दुख दर्द दूर होता है।

Exit mobile version