Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शनि साढ़े साती और ढैय्या से है परेशान, सावन खत्म होने से पहले कर लें ये उपाय

Shani

Shani Dev

शनि साढ़े साती (Shani Sadhe Sati) और शनि ढैय्या (Shani Dhaiyya) का नाम सुनते ही लोग डरने लगते हैं क्योंकि इस दौरान कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन ज्योतिष की मानें तो ये दशा हमेशा बुरी नहीं होती। अगर आपकी कुंडली में शनि की स्थिति मजबूत है तो इस दौरान किसी भी तरह की परेशानियां नहीं आती। ऐसे में शनि की स्थिति मजबूत रखना बेहद जरूरी होता है। बता दें इस समय कुंभ, मीन और मेष राशि वालों पर शनि साढ़े साती चल रही है तो वहीं सिंह और धनु वालों पर शनि ढैय्या है। ऐसे में सावन के दौरान ये 5 राशियां ऐसे कौन से उपाय कर सकती हैं जिससे इन पर शनि की दशा का बुरा प्रभाव न पड़े चलिए इस बारे में जानते हैं…

शनि (Shani) साढ़े साती और शनि ढैय्या के उपाय

-धार्मिक मान्यताओं अनुसार शनिदेव (Shani) के आराध्य भगवान शिव हैं और भगवान शिव के वरदान से ही शनिदेव को न्याय करने का अधिकार प्राप्त हुआ था। यही कारण है कि शिवजी की पूजा करने से शनिदेव शीघ्र ही प्रसन्न हो जाते हैं। इसलिए सावन के महीने में या सिर्फ सावन सोमवार के दिन स्नान-ध्यान के बाद गंगाजल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक जरूर करें। साथ ही महामृत्युंजय मंत्र का जप करें। इससे शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या से राहत जरूर मिलेगी।

-इसके अलावा साढ़े साती से मुक्ति पाने के लिए सावन महीने में प्रतिदिन स्नान-ध्यान के बाद शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाकर शिव पंचाक्षरी मंत्र का भी जाप जरूर करें। इससे भी शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या से राहत मिलेगी।

-अगर आप शनिदेव (Shani) की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो सावन सोमवार के दिन गंगाजल में साबुत उड़द मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक जरूर करें। कहते हैं इस उपाय से भी साढ़े साती से मुक्ति मिल सकती है।

-सावन सोमवार पर शहद से भगवान शिव का अभिषेक करने से भी शनिदेव की खूब कृपा बरसेगी। साथ ही साढ़े साती और शनि ढैय्या का प्रभाव भी कम हो जाएगा।

Exit mobile version