Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सावन में करें ये खास उपाय, मिलेगा संतान सुख

Sawan

Sawan

शिव जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता हैं। पवित्र सावन (Sawan) के महीने में महादेव से जो भी मांगा जाता है वह पूरा करते हैं। लोगों की मान्यता है खास इस महीने में अगर शिव पर कुछ खास चीजें अर्पण की जाए तो जीवन में वह अलग-अलग तरीके से प्रभाव डालती हैं।

इसी में से एक परंपरा है शिव पर पांच अनाज चढ़ाने की माना जाता है कि इन पांच अनाजों को एक-एक मुट्ठी बराबर शिव पर अर्पित किया जाता है और इससे जीवन की कई परेशानियों और बाधाओं से मुक्ति मिल जाती है। उन्हीं में से एक परेशानी है संतान को लेकर। जो लोग संतान सुख से वंचित है उनके लिए भी इन्हीं में से एक उपाय बहुत कारगर बताया जाता है। तो चलिए जानते हैं कि क्या चीज है जो शिव पर चढ़ाई जाए तो शिव अपनी प्रेम और कृपा बरसाते हैं साथ ही देते हैं संतान का सुख।

अक्षत

सबसे पहले आता है अक्षत यानि कि चावल। सावन के महीने में भगवान को शिव को अक्षय अर्पित करना अत्यंत शुभ होता है। अक्षत को शुक्र ग्रह से जोड़कर देखा जाता है और माना जाता है कि भगवान शिव पर अक्षत चढ़ाने से धन-धान्य की की वृद्धि होती है।

काले तिल

दूसरा है काले तिल। मान्यताओं के अनुसार भगवान शंकर को काले तिल चढ़ाने से जीवन से विकार और जीवन में हो रही परेशानियों से निजात मिल जाती है। नकारात्मकता है तो वह भी काले तिल चढ़ाने से दूर हो जाती है।

गेंहू

भगवान शिव को एक मुट्ठी गेहूं अर्पित करने से सांसारिक सुखों में वृद्धि होती है साथ ही माना जाता है कि अगर आपके जीवन में विवाह संबंधी या संतान संबंधी कोई भी परेशानी आ रही है, तो भगवान शिव को एक मुट्ठी गेहूं अर्पित करने से उन परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है। ध्यान रहे कि यह गेहूं साफ होने चाहिए।

खड़ी मूंग

चौथी है मूंग की दाल। भगवान शिव को हरी मूंग की दाल एक मुट्ठी अर्पित करने से आपके जीवन में रोग और शोकों से मुक्ति मिलती है। इससे सुख-समृद्धि का वरदान मिलता है। हरी मूंग को बुद्ध का भी प्रतीक माना जाता है इसलिए अर्पित करने से आपके जीवन में मानसिक शांति आती है और उन्नति के रास्ते खुलते हैं।

उड़द की दाल

सावन माह में शिव को उड़द की दाल की मुट्ठी भी चढ़ाई जाती है। मान्यता है कि यह धन, ऐश्वर्य और सुख समृद्धि को बढ़ाने वाली होती है और इससे सभी तरह के दुखों का नाश हो जाता है।

शिव मुट्ठी चढ़ाने का सही तरीका

सावन के पूरे महीने भी आप यह काम कर सकते हैं या फिर अगर आप सिर्फ सावन के सोमवार को शिव मुट्ठी चढ़ना चाहते हैं तो ऐसा भी कर सकते हैं लेकिन यह याद रहे यह पांच चीजें एक साथ मिलाकर नहीं चढ़ानी है बल्कि इन 5 अनाजों को एक-एक मुट्ठी करके आपको शिवलिंग पर अर्पित करना है। इसके बाद एक घी का दीपक जलाकर अपनी मनोकामना मांगनी है।

Exit mobile version