चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में हमारी आंखें और आइब्रों (Eyebrow) का अहम किरदार हैं। कुछ लड़किया बाल झड़ने से परेशान रहती हैं, तो कुछ आइब्रो (eyebrow) के बाल कम होने की वजह से परेशान रहती हैं। आइब्रों के बाल कम होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे एलर्जी, ऑटोइम्यून डिसऑर्डर या फंगल संक्रमण।
जिस तरह सिर पर काले घने बाल हमारी पर्सनेलिटी में निखार लाते हैं, उसी तरह घनी आइब्रो भी हमारी खूबसूरती में इजाफा करती हैं। अगर आपकी भी आइब्रो कम हो रही हैं तो हम आपको कुछ घरेलू बेस्ट उपायों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें अपना कर आप अपनी आइब्रो के बालों की ग्रोथ बढ़ा सकती हैं।
- अगर आइब्रो कम हो गई है तो रोज रात को सोने से पहले आइब्रो पर ऑलिव ऑइल लगाकर करीब 5 से 10 मिनट तक मसाज करें। इस तेल की मसॉज से आपकी आइब्रों की ग्रोथ बढ़ जाएगी।
- घनी और काली आइब्रो जल्द ही करना चाहती हैं तो एलोवेरा जेल लगाएं। थोड़ा-सी एलोवेरा जेल से दिन में दो बार हल्की मसाज करने से आईब्रो घनी हो जाती हैं।
- एक चम्मच कच्चा दूध रुई की मदद से आइब्रो पर लगाएं। आईब्रो की ग्रोथ बढ़ाने के लिए और आइब्रों को काला और शाइनी बनाने के लिए दूध की मसाज करें।
- औषधीय गुणों से भरपूर नारियल तेल के जितने फायदे आपके सर के बालों के लिए है उतने ही आइब्रों के लिए भी है। मोटी और काली आइब्रो पाना चाहती है तो नारियल तेल से मसॉज करें।
- प्याज का रस बालों की ग्रोथ के लिए बहुत अच्छा होता है। हर रोज दिन में एक बार प्याज का रस आईब्रो पर लगाने से ये जल्दी काली और घनी बनती हैं।