Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पतली आइब्रो से है परेशान, घनी बनाने के लिए करें ये काम

चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में हमारी आंखें और आइब्रों (Eyebrow) का अहम किरदार हैं। कुछ लड़किया बाल झड़ने से परेशान रहती हैं, तो कुछ आइब्रो (eyebrow) के बाल कम होने की वजह से परेशान रहती हैं। आइब्रों के बाल कम होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे एलर्जी, ऑटोइम्यून डिसऑर्डर या फंगल संक्रमण।

जिस तरह सिर पर काले घने बाल हमारी पर्सनेलिटी में निखार लाते हैं, उसी तरह घनी आइब्रो भी हमारी खूबसूरती में इजाफा करती हैं। अगर आपकी भी आइब्रो कम हो रही हैं तो हम आपको कुछ घरेलू बेस्ट उपायों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें अपना कर आप अपनी आइब्रो के बालों की ग्रोथ बढ़ा सकती हैं।

Exit mobile version