Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शनिवार को करें ये उपाय, हर मनोकामना होगी पूरी

Shani Dev

Shani Dev

सनातन धर्म में सप्ताह के सातों दिनों में से शनिवार (Saturday) का दिन शनि देव (Shani Dev) को अर्पित किया गया है. उस दिन विधि विधान से पूजा करना व शनि देव (Shani Dev) को काले तिल और तेल अर्पित करना शुभ माना जाता है.

कहा जाता है शनि ग्रह जातक के जीवन पर उसके कर्म के अनुसार सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह का प्रभाव डालता है. अगर किसी व्यक्ति के अच्छे कर्म हैं तो शनि का उस पर सकारात्मक प्रभाव (Positive Impact) होगा. वहीं अगर किसी व्यक्ति के कुकर्म हैं तो उसके ऊपर शनि का नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है.

जिन जातक की कुंडली में शनि की साढ़े साती और ढैय्या चल रही होती है उन्हें शनिवार के दिन कुछ उपाय करने की सलाह दी जाती है जिससे उन्हें अधिक परेशानी का सामना ना करना पड़े. आइए जानते हैं शनिवार को कुछ ऐसे विशेष उपाय जो जातक को हो रही परेशानी से छुटकारा दिला सकें.

शनिवार (Saturday) के दिन करने वाले कुछ आसान उपाय

-शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए हर शनिवार आटे और चीनी का मिश्रण तैयार करके चीटियों को खिलाना चाहिए.

-शनि के दुष्प्रभाव से बचने के लिए शनिवार के दिन सूर्यास्त के समय काले घोड़े की नाल या फिर नाव की कील से निर्मित अंगूठी मध्यमा उंगली में धारण करने से फायदा होता है.

-हर शनिवार (Saturday) शनि देव के नाम का जप करना चाहिए.

-जातक की कुंडली में शनि के कुप्रभाव से बचने के लिए शनिवार के दिन लोहे के बर्तन, कंबल, काले कपड़े, काले तिल और उड़द की दाल का दान करना चाहिए.

-शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. साथ ही बंदरों को गुड़ चने भी खिलाना चाहिए.

-शनिवार के दिन शनि देव को नीले रंग का फूल चढ़ाना चाहिए और रुद्राक्ष की माला से ओम शं शनिश्चराय नमः का जाप करें.

-शनिवार के दिन तेल का दान करने से पहले जिस पात्र में तेल लिया है उसमें अपना मुख देखें और जरूरतमंद को दान करें.

-शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाना और दीपक जलाना शुभ होता है.

Exit mobile version