भारतीय त्योहारों (Festival)में रौनक रहती है। लोग कुछ दिनों पूर्व से घर की साफ सफाई और सजावट करने लगते है। इससे त्योहार की रौनक पर चार चांद लग जाता है। घर के मुख्य द्वार , रसोई घर , पूजा का कमरा, आंगन और अन्य कमरों की खूब साफ सफाई करके घर को चमकाया जा सकता है।
भाई बहन का त्यौहार (Festival) रक्षाबंधन नजदीक हैै। इस अवसर पर घर घर की रौनक बढ़ाने के लिए कुछ वास्तु उपाय करने से परिवार के सदस्यों के किस्मत का दरवाजा खुल जाए्गा। आइये जानते है वास्तु उपायों के बारे में।
आप जब भी अपने भाई को राखी बांधे तो उस समय आप अपने भाई का मुंह उत्तर पूर्व या पूर्व दिशा की तरफ करके बैठाए। इससे आपके रिश्ते में हमेशा ही सकारात्मकता बनीं रहेगी।
एक बात हमेशा ध्यान में रखना कि उत्तर पश्चिम दिशा की तरफ मुंह करके राखी बंधवाना अशुभ माना जाता है।
भाइयों को यह ध्यान रखना चाहिए कि उन्हें रक्षाबंधन पर कभी भी अपनी बहनों को नुकीली या कांटेदार चीज गिफ्ट में नहीं देनी चाहिए।