वास्तु के अनुसार, सूर्यास्त (Sunset) के बाद कुछ कार्यों को करना अशुभ माना गया है। मान्यता है कि इस दौरान जाने-अनजाने में किए कुछ कार्यों से व्यक्ति को जीवन में नकारात्मक परिणाम मिल सकता है। वास्तु में सूरज ढलने के बाद कुछ कार्यों न करने की सलाह दी जाती है। ऐसा कहा जाता है कि इन कार्यों को करने से मां लक्ष्मी रूठ सकती है। साथ ही व्यक्ति को जीवन में आर्थिक दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है। आइए वास्तु सलाहकार आचार्य मुकुल रस्तोगी से जानते हैं शाम को कौन-से कार्य करने चाहिए और क्या नहीं?
सूर्यास्त (Sunset) के बाद क्या करना चाहिए?
– सूरज डूबने के समय घर की मुख्यद्वार पर एक दीपक जलाएं।
– सूर्यास्त के बाद मंदिर में दीप जलाएं और देवी-देवताओं की पूजा करें। कपूर जलाकर आरती उतारें। मान्यता है कि इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
– सूर्यास्त के बाद तुलसी के पौधे की पूजा करना चाहिए और पौधे के समीप घी का दीपक प्रज्ज्वलित करना चाहिए। मान्यता है ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं।
– सूर्यास्त के समय देवी-देवताओं के भजन सुनने चाहिए। कहा जाता है इससे पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।
सूर्यास्त (Sunset) के बाद क्याा नहीं करना चाहिए?
– आचार्य मुकुल रस्तोगी के अनुसार, सूर्यास्त हो रहा है या हो चुका हो। उस दौरान कपड़े धोकर नहीं सूखाना चाहिए।
– शाम के समय घर में झाड़ू-पोछा न लगाने की सलाह दी जाती है। मान्यता है कि इससे घर की बरकत समाप्त हो जाती है।
– वास्तु में सूर्यास्त के बाद तुलसी के पौधे को स्पर्श करना दोष माना जाता है।
– शाम होने के समय घर के मुख्यद्वार समेत अन्य कमरों की लाइट को बंद रखना अशुभ माना जाता है।
– सूर्यास्त (Sunset) के समय मुख्यद्वार को पूर्णतया बंद नहीं करना चाहिए।
– वास्तु के अनुसार, सूर्यास्त के बाद यदि बहुत जरूरी न हो, तो धन उधार देने से बचें।
– वास्तु में शाम के समय घर की दहलीज पर बैठना अशुभ माना गया है। मान्यता है शाम के समय घर के दहलीज पर बैठने से मां लक्ष्मी घर में प्रवेश नहीं करती है।
– सूर्यास्त (Sunset) के समय भोजन करने से बचना चाहिए। मान्यता है कि शाम के समय भोजन करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है। जिससे घर में दरिद्रता का वास होता है।
– शास्त्रों के साथ विज्ञान में सूर्यास्त के समय सोना गलत माना गया है। मान्यता है कि इससे दिनचर्या पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। शाम के समय सोने से अशुभ परिणाम मिलते हैं।