Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ज्यादा पेंशन के लिए आवेदन करने से पहले कर लें ये काम, वरना हो सकती है दिक्कत

Pension

Pension

अगर आप ज्यादा पेंशन (Pension) पाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास केवल 3 दिन बचे हैं. इसलिए आपको अब ज्यादा पेंशन पाने के लिए 3 दिन के अंदर अप्लाई करना होगा. इसकी आखिरी तारीख 26 जून है. इसके बाद आप ज्यादा पेंशन के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे. अगर आप ज्यादा पेंशन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ जरूरी डॉक्युमेंट होने चाहिए.

EPFO ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि ज्यादा पेंशन (Pension) के आवेदन के लिए कोई व्यक्ति कौन से डॉक्युमेंट जमा कर सकता है. इसके अलावा सैलरी पर ज्यादा पेंशन की कैलकुलेशन भी बताई है. पेंशन की कैलकुलेशन पेंशन फंड की सदस्यता से बाहर निकलने की तारीख से पहले 12 महीने की अवधि में सर्विस की अवधि के दौरान प्राप्त एवरेज मंथली सेलरी के आधार पर की जाती है.

रिटायरमेंट (Retirement) होने वाले लोगों के लिए हाई पेंशन की कैलकुलेशन के मुताबिक, पेंशन की कैलकुलेशन पेंशन फंड की सदस्यता से बाहर निकलने की तारीख से पहले 60 महीने की अवधि में सर्विस के दौरान प्राप्त एवरेज मंथली सैलरी के आधार पर की जाएगी. वर्तमान में, ईपीएस योजना के तहत पेंशन (Pension) की कैलकुलेशन करने का फॉर्मूला बराबर है. = (60 महीने की एवरेज सैलरी X सर्विस ड्यूरेशन) 70 से विभाजित करने पर जो पेंशन बनेगी वह आपको दे दी जाएगी.

ज्यादा पेंशन (Pension) के लिए ऐसे करें आवेदन

>> सबसे पहले आपको सदस्य ई-सेवा पोर्टल – https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना होगा.

>> इसमें “हाई सैलरी पर पेंशन: संयुक्त विकल्प का प्रयोग” का एक विकल्प है. उस पर क्लिक करें.

>> “संयुक्त विकल्प के लिए आवेदन पत्र – संयुक्त विकल्प” चुनें.

>> आवश्यक डिटेल्स यानी यूएएन, नाम, जन्म तिथि, आधार नंबर, आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें.

>> ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक करें

>> आपके मोबाइल पर एक वन-टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा.

मुर्शिदाबाद में फिर ब्लास्ट, बम बांधते समय फटने से एक की मौत

>> इसके बाद अपनी डिटेल्स का वेरिफिकेशन करें.

>> आवेदन को फाइनल रूप से जमा करने के लिए “सबमिट” पर क्लिक करें.

>> आवेदन पत्र सफलतापूर्वक जमा करने पर, एक रिसीप्ट नंबर प्राप्त होगा.

>> पिछले महीने जारी पेरोल आंकड़ों के अनुसार, ईपीएफओ ने मार्च में कुल 13.40 लाख नए सदस्य जोड़े, जिससे 2022-23 में कुल 1.39 करोड़ सदस्य जुड़ गए हैं.

Exit mobile version