Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मेकअप से पहले कर ले बस ये काम, खूबसूरती में लगेंगे चार चांद

Makeup

Makeup

अक्सर गर्मियों (Summer) के मौसम में भी शादियों का आना जाना लगा रहता है। और ऐसी गर्मी (Summer) में चहेरे का मेकअप (makeup) ज्यादा देर नहीं टिक पाता है। जिससे चहेरे के दाग धब्बे आसानी से नज़र आ जाते है। जो कि देखने में बहुत ही भद्दे लगते है। ऐसे में शादी पार्टियों में किया मेकअप उतरे भी नहीं और चहेरा शाइनिंग देता नज़र आये। इसके लिए मेकअप करने से पहले यह काम जरूर कर लेना चाहिए जिससे मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहे।

  1. मेकअप करने से पहले चहेरे को ठन्डे पानी से जरूर धोले।
  2. वॉटरप्रूफ मेकअप का ही इस्तमाल करे।
  3. फाउंडेशन का इस्तमाल ज्यादा नहीं करे। पसीने आने से चहेरे के दाग साफ़ साफ़ नज़र आने लगेंगे।
  4. ऑयल फ्री मेकउप का उपयोग करे।
  5. टेलकम पाउडर का उपयोग जरूर करे।
  6. होठो पर लिपस्टिक लगाने से पहले बर्फ की एक क्यूब को होठो पर 5 मिनट के लिए फेरे। इससे लिपस्टिक का रंग जल्दी छूटेगा भी नहीं और लिपस्टिक फैलेगी भी नहीं।
Exit mobile version