Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पांच शुभ योगों में करें विश्वकर्मा पूजा, जानें आज के दिन का महत्व

Vishwakarma Puja

Vishwakarma Puja

आज विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja) है। आज के दिन लोग भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित करते हैं और उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। इस दिन भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था, इसलिए इसे विश्वकर्मा जयंती भी कहते हैं। सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा का जिक्र 12 आदित्यों और लोकपालों के साथ ऋग्वेद में भी होता है।

पांच शुभ योगों में है विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja) 

इस साल विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर पांच शुभ योग रवि योग, अमृत सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, द्विपुष्कर योग और सिद्धि योग बना हुआ है. इन योगों के कारण विश्वकर्मा पूजा का महत्व और भी बढ़ गया है. यह दिन व्रत और पूजा-पाठ के लिए फलदायी है.

सर्वार्थ सिद्धि योगः प्रातः 06 बजकर 07 मिनट से दोपहर 12 बजकर 21 मिनट तक

द्विपुष्कार योगः दोपहर 12 बजकर 21 मिनट से दोहपर 02 बजकर 14 मिनट तक

रवि योगः प्रातः 06:07 बजे से लेकर दोपहर 12:21 बजे तक

सिद्धि योगः प्रातःकाल से लेकर पूरी रात तक

अमृत सिद्धि योगः सुबह 06 बजकर 07 मिनट से दोपहर 12 बजकर 21 मिनट तक

इन योगों का महत्व

सर्वार्थ सिद्धि योग आपके मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाला है. रवि योग अमंगल को दूर कर शुभ फल देने वाला है. द्विपुष्कर योग में किए गए पूजा-पाठ का फल दो गुना प्राप्त होता है. सिद्धि और अमृत सिद्धि योग भी शुभ माने जाते हैं.

विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja) का चैघड़िया मुहूर्त

शुभ – उत्तमः सुबह 07 बजकर 39 मिनट से सुबह 09 बजकर 11 मिनट तक

चर – सामान्यः दोपहर 12 बजकर 15 मिनट से दोपहर 01 बजकर 48 मिनट तक

लाभ – उन्नतिः दोपहर 01 बजकर 48 मिनट से दोपहर 03 बजकर 20 मिनट तक

अमृत- सर्वोत्तमः दोपहर 03 बजकर 20 मिनट से शाम 04 बजकर 52 मिनट तक

विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja) राहुकाल

विश्वकर्मा पूजा के दिन राहुकाल सुबह 09 बजकर 11 मिनट से सुबह 10 बजकर 43 मिनट तक है. राहुकाल में कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित होता है.

विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja) विधि

भगवान विश्वकर्मा की पूजा और यज्ञ विशेष विधि-विधान से होता है। इसकी विधि यह है कि यज्ञकर्ता पत्नी सहित पूजा स्थान में बैठे। इसके बाद विष्णु भगवान का ध्यान करें। अब हाथ में पुष्प, अक्षत लेकर मंत्र पढ़े और चारों ओर अक्षत छिड़के। अपने हाथ में रक्षासूत्र बांधे एवं पत्नी को भी बांधे।

पुष्प जलपात्र में छोड़ें। इसके बाद हृदय में भगवान विश्वकर्मा का ध्यान करें। दीप जलाएं, जल के साथ पुष्प एवं सुपारी लेकर संकल्प करें। शुद्ध भूमि पर अष्टदल कमल बनाए। उस पर जल डालें। इसके बाद पंचपल्लव, सप्त मृन्तिका, सुपारी, दक्षिणा कलश में डालकर कपड़े से कलश की तरफ अक्षत चढ़ाएं। चावल से भरा पात्र समर्पित कर विश्वकर्मा बाबा की मूर्ति स्थापित करें और वरुण देव का आह्वान करें। पूजन के बाद विविध प्रकार के औजारों और यंत्रों आदि की पूजा कर हवन यज्ञ करें।

क्यों की जाती है विश्वकर्मा जी की पूजा- भगवान विश्वकर्मा को पौराणिक काल का पहला वास्तुकार माना जाता है। मान्यता है कि हर साल अगर आप घर में रखे हुए लोहे और मशीनों की पूजा करते हैं तो वो जल्दी खराब नहीं होते हैं। मशीनें अच्छी चलती हैं क्योंकि भगवान उन पर अपनी कृपा बनाकर रखते हैं। भारत के कई हिस्सों में विश्वकर्मा जयंती बेहद धूम धाम से मनाई जाती है।

Exit mobile version