मेकअप और खूबसूरती सभी को पसंद होती है. लड़कियों को सजना संवरना बहुत अच्छा लगता है. इसके लिए लड़कियां मेकअप (makeup) का इस्तेमाल करती है. लेकिन अब गर्मी का मौसम है तो मेकअप का टिकना बहुत जरुरी होता है. पसीने के कारण आपका मेकअप टिक नहीं पाता और आप परेशान हो जाते हैं. लेकिन इन टिप्स से आप अपने लुक को बेहतर बना सकते हैं. आइये जानते हैं वो टिप्स जिनसे आपको मदद मिल सकती है.
- मॉइस्चराइजर से मेकअप शुरू करें- मौसम गर्मी का हो या सर्दी का, स्किन को कोमल बनाए रखने के लिए मॉइस्चराइजर बहुत जरूरी होता है. लेकिन गर्मी के मौसम में हमेशा ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर का ही इस्तेमाल करें. साथ ही ऑयल फ्री फाउंडेशन ही लगाएं.
- सनस्क्रीन जरूर लगाएं- चिलचिलाती धूप से स्किन डैमेज को बचाने के लिए सनस्क्रीन जरूर लगाएं. सनस्क्रीन का इस्तेमाल मेकअप करने से पहले ही करें. बता दें, सनस्क्रीन का असर 2 से ढाई घंटे तक ही रहता है. इसलिए धूप में निकलने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखें.
- प्राइमर है जरूरी- मॉइस्चराइजर के बाद चेहरे पर प्राइमर जरूर लगाएं. प्राइमर लगाने से मेकअप लंबे समय तक फ्रेश रहता है. इससे चेहरे की झुर्रियां भी कम नजर आती हैं, साथ ही पोर्स भी कवर हो जाते हैं.
- ब्रॉन्जर से दें चेहरे को ग्लो- गर्मियों की चिलचिलाती धूप में फ्रेश दिखाने में ब्रॉन्जर की अहम भूमिका होती है. मेकअप आर्टिस्ट के मुताबिक, ब्रॉन्जर का इस्तेमाल केवल चेहरे के हाई प्वॉइंट पर ही करना चाहिए, जहां सूरज की सीधी किरणें पड़ती हैं, जैसे- माथा, चिन, नाक आदि.
- कम मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें- कई महिलाओं का मेकअप बहुत जल्दी केकी लगने लगता है. इससे बचने के लिए कम से कम मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें.
- शिमर से दूर रहें- ज्यादार महिलाओं को ग्लोई मेकअप लुक बहुत पसंद होता है. लेकिन नेचुरल ग्लोई मेकअप और जरूरत से ज्यादा शिमर इस्तेमाल कर के मेकअप को ग्लोई बनाने में अंतर होता है. गर्मियों के मौसम में क्रीम फाउंडेशन लगाने से बचें, क्योंकि इससे चेहरे पर अधिक पसीना आता है और मेकअप जल्दी खराब हो जाता है.
* गर्मी के दौरान वाटरप्रूफ मेकअप करें, जो आपके चेहरे पर टिका रहेगा. ‘टू-वे’ काम्पैक्ट पाउडर और फाउंडेशन भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे हल्के गीले स्पॉन्ज से लगाएं.
* पाउडर ब्लश के बजाय क्रीम ब्लश इस्तेमाल करें. कलर उभार चाहती हैं तो क्रीम ब्लश के ऊपर से पाउडर ब्लश लगाएं. यह गालों पर ज्यादा देर तक टिका रहगा.
* गर्मी के मौसम के दौरान हमेशा लिपस्टिक, मस्कारा और लाइनर का दो कोट लगाएं. किसी भी उत्पाद को खरीदते समय पढ़ लें कि वह वाटरप्रूफ है या नहीं. या वह कितने घंटे तक टिका रह सकता है.