Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोराना कल में हिना खान की होममेड वैक्स से घर पर ही करें वैक्सिंग

Hina Khan

हिना खान

लाइफ़स्टाइल डेस्क। कोराना संक्रमण से बचना है तो सैलून की जगह आप घर पर ही वैक्सिंग करें। इसके लिए घर पर आसानी से आप शुगर वैक्स बना सकती हैं। टीवी स्टार हिना खान भी घर पर खुद से वैक्स बनाकर अपनी वैक्सिंग कर रही हैं।

वैक्सिंग एक जरूरत है और कोरोना संक्रमण के कारण सैलून जाने से आपको डर लगता है तो आपको घर पर वैक्सिंग करने की आदत डाल लेनी चाहिए। खास बात ये है कि आप घर में ही मौजूद चीजों से ही वैक्स बना सकती हैं। हार्ड वैक्स बनाना बहुत ही आसान होता है और इसे स्किन पर एप्लाई करना भी।

एक सॉस पैन में आप 1.5 कप चीनी, 1/2 कप नींबू का रस, एक चुटकी हल्दी (एंटीसेप्टिक की तरह काम करेगी) और 1 कप पानी लें। इस मिश्रण को धीमी आंच पर गैस पर रखें। इसे लगातार चलाते हुए गाढ़ा होने दें। जब शुगर का कलर हनी की तरह हो जाए तो आप इसे चेक करें। एक कटोरी में पानी लें और वैक्स की एक बूंद कटोरी में डालें।

वैक्सिंग के दो फंडे हमेशा ध्यान में रखें। वैक्स हमेशा बाल उगने की दिशा में लगाएं और इस पर स्ट्रिप लगाकर आप उसे निकालते समय उल्टी दिशा में खींचे। वैक्सिंग स्ट्रिप जब आप खींचे तो अपने दूसरे हाथ से एक तरफ से स्किन को टाइट कर लें, ताकि स्किन पर खिंचाव न हो। दूसरी बड़ी बात, वैक्स हमेशा सूखी स्किन पर लगानी चाहिए। स्किन पर पहले पाउडर लगा लें तब वैक्स लगाएं। साथ ही जब वैक्सिंग करनी हो तो स्किन पर भूलकर भी क्रीम न लगाएं।

Exit mobile version