Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

क्या आप जानते हैं, कि भारत समेत इन देशों ने भी लॉन्च किए मिशन मंगल

पृथ्वी के नजदीकी ग्रह मंगल (Mars) के पर्यावरण, मौसम और पानी की मौजूदगी को जानने के लिए कई देशों ने अपने मिशन (Mars Mission) लॉन्च किए हैं। इन देशों की लिस्ट में अमेरिका, रूस, यूरोप और भारत जैसे नाम शामिल हैं।

डेविड लॉयड ने जमकर की सौरव गांगुली और विराट कोहली की कप्तानी की तारीफ

मंगल पर सबसे पहला मिशन सोवियत यूनियन ने मई 1971 को लॉन्च किया था। उसी महीने अमेरिका ने मैरीनर 9 नामक लॉन्च किया। हालांकि सोवियन यूनियन का मिशन का लैंडिंग के बाद संपर्क टूट गया था।

इस वक्त मंगल की कक्षा में कई उपग्रह मौजूद हैं। ये उपग्रह अमेरिका, यूरोपियन यूनियन, भारत जैसे देशों के हैं।

आने वाले दिनों में चीन भी 23 जुलाई मंगल के लिए अपबना मिशन तियानवेन-1 को लॉन्च करेगा। जबकि अमेरिका फिर पर्सीवियरेंस नाम के मिशन को 30 जुलाई को लॉन्च करेगा।

Exit mobile version