Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

क्या आप जानते हैं एमेजॉन एलेक्सा असिस्टेंट की आवाज, अगर नहीं तो पड़े खबर

Do you know the voice of Amazon Alexa assistant, if not news

Do you know the voice of Amazon Alexa assistant, if not news

हम सब एमेजॉन एलेक्सा असिस्टेंट की आवाज के दिवाने हैं लेकिन अब तक एमेजॉन ने इसका खुलासा नहीं किया है। बता दे इस आवाज को 100 मिलियन से ज्यादा एलेक्सा डिवाइस में यूजर्स इस्तेमाल करते हैं लेकिन आज तक यूजर्स को ये नहीं पता चल पाया कि, इस आवाज के पीछे कौन महिला है ये किसी ने नहीं पता लगा पाया है। बता दे एमेजॉन ईको और ईको डॉट यूजर्स भी इस महिला को ही कमांड करते हैं और फिर इससे बातचीत करते हैं। लेकिन आज इस महिला का एक किताब के जरिए खुलासा हो चुका है।

ये आवाज Colorado आधारित वॉयस एक्ट्रेस और सिंगर Nina Rolle की है। किताब को लिखने वाली पत्रकार ब्रैड स्टोन ने खुलासा किया है कि, एमेजॉन के फाउंडर को एलेक्सा के लिए कई सारी आवाजें चाहिए थीं। हालांकि इंजीनियर्स को ये बात ठीक नहीं लगी क्योंकि सभी ये चाहते थे कि, इसके लिए एक आवाज ही हो जो सीधे गूगल और एपल को कड़ी टक्कर दे सके।

रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर जाहिर की अपने मन की बात

एलेक्सा को सबसे पहले एमेजॉन ईको स्मार्ट स्पीकर और एमेजॉन डॉट में इस्तेमाल किया गया था। आज इस आवाज को पूरी दुनिया के 20,000 डिवाइस में इस्तेमाल किया जाता है। बुक में खुलासा किया गया है कि, एमेजॉन ने इस आवाज के लिए काफी मेहनत की है। एलेक्सा टीम ने इसके लिए कई डेटा इकट्टा किए और फिर असिस्टेंट के लिए एक आवाज को सेलेक्ट किया। बता दें कि, Rolle ने होंडा, चेस, लॉकहीड मार्टिन, जेनी क्रेज, टर्नर क्लासिक मूवीज के लिए भी अपनी आवाज दी है। बता दें कि स्मार्ट होम डिवाइस और स्पीकर को लेकर मार्केट में काफी टक्कर देखने को मिल रही है। ऐसे में सिरी की आवाज जहां सभी iOS डिवाइस पर पहचानी जाती है तो वहीं गूगल और एलेक्सा की अपनी पहचान है।

 

Exit mobile version