Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी

Molestation

Molestation

उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर पर किशोरी को धमकाने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है।

पीड़िता के पिता ने इस संबंध में कोतवाली जहानाबाद पुलिस को लिखित शिकायत पत्र दिया है जिसमें कहा गया है कि देवेंद्र नामक डॉक्टर दूसरे गांव से आकर दुकान मालिक राजेश और उसकी पत्नी पार्वती एवं पुत्र राहुल के सहयोग से दुकान के पड़ोस में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग बालिका को धमकाते हुए आए दिन छेड़छाड़ करता था।

वह कहता था कि अगर वह मिलने नहीं आयेगी तो उसके पिता और भाई को जान से मार देगा। डॉक्टर की धमकी से भयभीत नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश भी की थी।

घर से लापता महिला का कुएं में मिला शव, हत्या की आशंका

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पीड़ित नाबालिग बालिका ने अपने पिता के साथ कोतवाली जहानाबाद पहुंच कर झोलाछाप डॉक्टर, दुकान मालिक और डाक्टर का सहयोग करने वालो के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। कोतवाली जहानाबाद प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार कश्यप ने पत्रकारों को बताया कि झोलाछाप डॉक्टर देवेंद्र कुमार निवासी ग्राम मीरपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि राजेश , पत्नी पार्वती के खिलाफ धारा 452,354,506 तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 पास्को एक्ट(7/8) के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। दुकान मालिक राजेश, पार्वती, राहुल को पुलिस तलाश रही है।

Exit mobile version