Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रेग्नेंट अनीता हसनंदानी को डॉक्टर ने दी है ये सलाह

anita hassanandani

अनीता हसनंदानी

नई दिल्ली| प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रहीं एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी इन दिनों वेकेशन पर हैं। उन्होंने अपनी वेकेशन की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि आखिर वह हॉलीडे पर क्यों आई हैं।

व्हाइड ड्रेस में हेयर बैंड लगाए नजर आ रहीं अनीता लिखती हैं- ‘ट्रैवल तो बनता है। डॉक्टर ने कहा है कि मुझे विटामिन डी और विटामिन सी की जरूरत है।’ अनीता की इस पोस्ट पर एक्ट्रेस माही विज से लेकर डांसर और कोरियोग्राफर मुक्ति मोहन तक ने कमेंट कर अपना रिएक्शन दिया है। प्रेग्नेंट अनीता की वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्ट्रेस की हालत में नहीं हो रहा सुधार

अनीता की फोटोज पर कमेंट करते हुए एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने लिखा- Aww। माही विज ने हर्ट इमोजी के साथ अनीता की तस्वीरों पर रिएक्ट किया है। मुक्ति मोह लिखती हैं- लव लव आपको ढेर सारा प्यार भेज रही हूं। सारा खान ने भी कई हर्ट इमोजी के साथ अनीता की पोस्ट पर प्यार लुटाया है।

अनीता की इस पोस्ट पर इंडस्ट्री फ्रेंड से लेकर फैन्स तक उन्हें आने वाले समय में मां बनने की बधाई और खुद का ख्याल रखने की सलाह दे रहे हैं। वहीं एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘मुझे ऐसा लगता है कि आपको बेबी बॉय होगा।’ एक फैन ने लिखा-‘आप अपने बेबी मून को एन्डॉय करिए और खुद का ख्याल रखिए।’ अनीता की इन तस्वीरों को कुछ ही घंटों के भीतर 2 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं, जबकि कमेंट्स की संख्या हजारों में हैं।

Exit mobile version