Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

संदिग्ध परिस्थितियों में डॉक्टर पति पांच मंजिला इमारत से गिरे, मौत

Suspicious Death

Suspicious Death

कानपुर जनपद के कल्यानपुर थानाक्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत महिला डॉक्टर के पति पांचवीं मंजिल से शनिवार को गिर गए। गम्भीर हलात में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना के बावजूद खबर लिखे जाने तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची।

कल्यानपुर थानाक्षेत्र केशवपुरम अंतर्गत एक अपार्टमेंट की पाचंवीं मंजिल में डॉक्टर अर्चना गोस्वामी पति अरविंदम गोस्वामी व दो बच्चों के साथ रहती हैं। इन दिनों में महिला डॉक्टर औरैया जनपद में कार्यरत है। आज देर शाम डॉक्टर के पति अचानक अपार्टमेंट की पाचंवीं मंजिल से नीचे आ गिरे। घटना देख काफी देर तक उनकी डाॅक्टर पत्नी उन्हें देखकर व घटना के बावजूद उठाकर अस्पताल नहीं ले गईं।

इस बीच जब घटना का पता अपार्टमेंट के लोगों को हुआ तो हड़कम्प मच गया और फिर उन्हें गंभीर हालत में सामने ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हैरत की बात यह है कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद परिजनों में कोई बैचेनी नहीं है। इसके पीछे पति के शराब का लती होने की बात भी कारण मानी जा रही है। फिलहाल पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है और उनके आने के बाद ही घटना के पीछे कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Exit mobile version