मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली क्षेत्र के नटवा स्थित पॉपुलर अस्पताल के एक डॉक्टर ने रविवार की रात जहर का इंजेक्शन लगाकर जान दे दी। सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना की वजह का पता नहीं चल सका।
जानकारी के अनुसार, प्रयागराज जिले के झूंसी निवासी शिवेश तोमर(44) फरवरी 2021 से कटरा कोतवाली क्षेत्र के नटवा रोड स्थित पॉपुलर अस्पताल में एनेस्थेटिक्स के रूप में तैनात थे। रविवार की दोपहर वह ओपीडी में दिखे थे। इसके बाद अस्पताल में बने अपने कमरे में चले गए।
रात को लगभग 9 बजे जब कैंटीन का कर्मचारी उनको खाना देने के लिए पहुंचा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। उसने दरवाजा पीटा पर नहीं खुला। इसके बाद कर्मचारी ने इसकी सूचना अस्पताल के अन्य स्टाफ को दी। मौके पर पहुंचे अस्पताल के कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़ा तो डॉक्टर अंदर मृत मिले।
सूचना पर कटरा कोतवाली पुलिस पहुंच गई। कटरा कोतवाली पुलिस ने बताया कि डॉक्टर ने जहरीला इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या की है। मामले की जांच की जा रही है। एसपी अजय कुमार और फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई।