लखनऊ। राजधानी लखनऊ में इग्निस हॉस्पिटल (Ignis Hospital) के डॉक्टर से मारपीट का मामला सामने आया है। डॉक्टर रवि किंग (Ravi Dev) जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के पूर्व प्रोफेसर रहे हैं। गोमतीनगर स्थित इग्निस हॉस्पिटल में उपचार के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने फिर डॉक्टर रवि देव के साथ मारपीट की। पूर्व प्रोफेसर से हुई इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में लोग डॉक्टर की पिटाई करते दिखे। वायरल वीडियो में छह से सात आरोपी नजर आ रहे हैं, जो केजीएमयू के पूर्व प्रोफेसर डॉ रवि देव (Ravi Dev) को बेरहमी से पीट रहे हैं। आरोपी उन पर कुर्सियां पटक रहे हैं। लात घूंसे बरसा रहे हैं। बतया गया कि आरोपियों ने डॉक्टर से पहले हॉस्पिटल के स्टाफ को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था।
ऐसे शुरू हुआ बवाल
जानकारी के मुताबिक, यहां एक मरीज का इलाज इग्निस हॉस्पिटल (Ignis Hospital) में चल रहा था। बुधवार सुबह डॉ. रवि देव (Ravi Dev) मरीज को देख रहे थे। तभी तीमारदारों की डॉक्टर और स्टाफ नर्स के साथ बहस शुरू हो गई। इसी बीच एक तीमारदार ने स्टाफ पर हाथ उठा दिया। देखते ही देखते ही मारपीट होने लगी। हंगामा बढ़ा तो स्टाफ भाग खड़ा हुआ। मरीज के परिजन, डॉक्टर रवि देव (Ravi Dev) के कैबिन में घुसे। उनकी कॉलर पकड़ी और कमरे से खींचकर वेटिंग हॉल में ले आए। फिर यहां उन्हें पीटने लगे। डॉक्टर पर कुर्सियां तक उठाकर फेंकी गईं।
काठमांडू में विमान क्रैश, टेकऑफ के दौरान आग के गोले में बदला विमान
बताया जा रहा है कि मरीज की इलाज के दौरान मौत हो चुकी थी। बावजूद इसके डॉक्टर उस मरीज का इलाज करने का दावा कर रहे थे। तीमारदारों के पूछने पर डॉक्टर नाराज हो गए और जाने को कह दिया। इससे तीमारदार भड़क गए। फिर देखते ही देखते अस्पताल में मारपीट शुरू हो गई। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया, जो कि वायरल हुआ है। हॉस्पिटल की तरफ से गोमतीनगर विस्तार थाने में तहरीरी दी गई है। पुलिस थोड़ी देर में मामला दर्ज करेगी और मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेगी।