Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूके में पैदा हुई सबसे ज्यादा वज़न वाली लड़की, डॉक्टर्स हो गए हैरान

Doctors have been shocked to find the weightiest girl born in the UK

Doctors have been shocked to find the weightiest girl born in the UK

दुनिया में एक बार फिर हुआ अजीबो गरीब कारनामा। एक बार फिर यूके की 21 साल की एक महिला ने 5.8 किग्रा की बच्ची को जन्म दिया है। ये इसलिए चर्चा में है क्योंकि ये यूके में पैदा हुआ दूसरा सबसे भारी बच्चा है। 21 साल की एंबर केंबरलैंड ने अपनी बच्ची की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा है कि ना सिर्फ मुझे बल्कि डॉक्टरों को भी मेरा पेट देखखर ये लग रहा था कि जुड़वां बच्चे पैदा होंगे लेकिन डॉक्टर भी इतनी भारी बच्ची को देखकर चौंक गए। एंबर का कहना है कि डॉक्टर जन्म के बाद बच्ची को मुझे देते हुए ये बात कह रहे थे कि हम तो दूसरा बच्चा तलाश रहे थे।

बिग बॉस फेम शहनाज हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर का गाना गुनगुनाते आई नज़र

 

बच्ची में करीब दोगुना वजन

अगर बात करे मेडिकल साइंस की तो उसके हिसाब से एक नवजात का वजन औसतन 7.5 पाउंड यानी 3.4 किलोग्राम होता है। इससे थोड़ा ज्यादा या कम भी हो सकता है। माना जाता है कि 3.4 किलोग्राम का बच्चा एकदम स्वस्थ है। कई बार ऐसा होता है कि बच्चे काफी ज्यादा वजन के होते हैं। यूके में एंबर ने 12 पाउंड यानी 5.8 किलो की बच्ची को जन्म दिया है जो औसतन बच्चे के वजन से करीब-करीब दोगुना है। माना जा रहा है कि पैदा होते वक्त ये ब्रिटेन की दूसरी सबसे भारी बच्ची है।

गरीबों के मसीहा सोनू सूद ने दिल्ली वासियों को दी हिम्मत, बोले हिम्मत ना हारें

 

एंबर की खुशी का ठिकाना नहीं

एंबर ने 16 अप्रैल को इस बच्ची को जन्म दिया है। हालांकि अब इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोग उनको बधाईयां दे रहे हैं। कई महिलाओं ने तो कमेंट कर उनसे बच्चे की सेहत का राज भी पूछा है। एंबर अपनी बच्ची को लेकर काफी खुश हैं।

एंबर की बच्ची का पैदा होने के बाद वजन 12 पाउंड था और उसे यूके की दूसरी सबसे भारी बच्ची बताया गया है। बताया गया है कि 2012 में यूके में पैदा हुए बच्चे में 14 पाउंड वजन था। एंबर की बच्ची में उससे दो पाउंड कम वजन है।

 

Exit mobile version