Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बच्चों पर कुत्तों का हमला, एक की मौत

Dog Attack

Dog Attack

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के शेरगढ़ क्षेत्र में आवारा कुत्तों (Dog) के हमले में एक अबोध बालक की मौत हो गयी। बच्चा मां की तलाश में जंगल गया था।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि शेरगढ़ स्थित शिव मंदिर निवासी छेदालाल राठौर की पत्नी सरोज मंगलवार शाम चारा लेने जंगल में गईं थी। उसका पांच वर्षीय बेटा दक्ष घर में खेल रहा था। कुछ ही देर बाद मां को तलाशते हुए वह उनके पीछे जंगल की ओर चला गया। रास्ते में एक गन्ने खेत के पास कुत्तों (Dog) के झुंड ने दक्ष पर हमला कर दिया। उसकी गर्दन और शरीर के कई हिस्सों पर बुरी तरह से काट लिया।

कुछ देर बाद वहां से गुजरते हुए पड़ोसी विशाल की निगाह लहूलुहान बच्चे पर पड़ी। वह भागता हुआ उसकी मां के पास पहुंचा और जानकारी दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। गंभीर घायल दक्ष को लेकर परिजन एक निजी अस्पताल जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

बरेली जिले में कुत्तों के हमले में साल भर में आधा दर्जन से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है और तमाम लोग घायल हो चुके हैं। बच्चों की मौत होने के बाद कुछ दिन जिम्मेदार अफसर सक्रिय होते हैं, फिर कार्रवाई ठंडी पड़ जाती है। सीबीगंज, बहेड़ी आदि क्षेत्रों में अधिक आधा दर्जन से अधिक बच्चे आवारा कुत्तों शिकार हो चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कदम उठाया गया है। बंदरों की हमले से भी कई लोगों को शिकार हो चुके हैं।

Exit mobile version