16 जनवरी से लखनऊ जिले में भी कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। वो कौन व्यक्ति होगा जिसे ये वैक्सीन की सबसे पहली खुराक दी जाएगी, व्यक्ति कोई भी हो उसका नाम इतिहास बनेगा।
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे के लिए जारी किया कोल्ड डे अलर्ट
मगर इससे पहले ही यहां के पशु चिकित्सकों ने एक नए तरीके का इतिहास रच दिया है। उन्होंने दो महीने पहले से ही अभियान चलाकर करीब 10 हजार से अधिक पालतू कुत्तों को कोरोना से बचाव के टीके लगवा दिए। इसमे चौकने वाली बात नहीं, क्योंकि उस कोरोना और इस कोरोना में जमीन आसमान का फर्क है।