नई दिल्ली। भारत की अचंता शरत कमल और मनिका बत्रा की स्टार टेबल टेनिस जोड़ी ने शनिवार को एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के मिश्रित युगल का फाइनल अपने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ 2021 टोक्यो ओलंपिक के लिए मिश्रित युगल में क्वालीफाई भी कर लिया है।
STOP PRESS:
Star Indian duo Sharath Kamal & Manika Batra for #Tokyo2020 Olympics in Mixed Doubles.
In Final of Asian Olympic Qualification Tournament, they knock OUT World No. 5 Korean pair 4-2 pic.twitter.com/9G4jfcyVB4— India_AllSports (@India_AllSports) March 20, 2021
भारतीय जोड़ी ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में कोरिया की सांग सु ली और जिही जनियोन को 4-2 से हराया है। दुनिया की आठवीं नंबर की जोड़ी से 0-2 से पिछड़ने के बाद भारतीय खिलाड़ियों की जीत को ऐतिहासिक माना जा रहा है।
भूकंप के तेज झटकों से हिला जापान, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.8 मैग्निट्यूड
शरत और मनिका गुरुवार को एकल में पहले ही कोटा हासिल कर चुके हैं और अब मिश्रित युगल में भी क्वालीफाई कर लिया है। शरत और मनिका सहित चार भारतीयों ने टोक्यो ओलंपिक के एकल वर्ग के लिए क्वालीफाई किया है।
दुनिया की 19वें नंबर की भारतीय जोड़ी ने इससे पहले शुक्रवार को सिंगापुर के कोएन पांग यियू एन और लिन यि को सेमीफाइनल में 4-2 से हराया था। एशियाई खेल 2018 की कांस्य पदकधारी जोड़ी ने तब 50 मिनट तक चले मुकाबले में 12-10, 9-11, 11-5, 5-11, 11-8, 13-11 से जीत हासिल की थी।