हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट के बीच भूकंप के झटके लगे हैं। चंबा में सुबह छह बजे के करीब धरती डोली है। हालांकि, सुखद बात यह है कि भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 मापी गई है।
हिमाचल प्रदेश के शिमला के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सुबह 5 बजकर 54 मिनट पर भूकंप आया है। इस दौरान कहीं से भी किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र चंबा मे जमीन से 10 किमी नीचे था।
राहत की बात यह कि बिजली, पानी, जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। इससे पहले, 15 जुलाई को हिमाचल के शिमला में भूंकप महसूस किया गया था। इसकी तीव्रता 3.6 रही थी। हालांकि, इस दौरान किसी भी तरह के जानमान का नुकसान नहीं हुआ था।
सावन में जमकर बरसे बदरा, जलजमाव से कई जगह लगा जाम
भूकंप को लेकर हिमाचल का चंबा, मंडी और शिमला सबसे संवेदनशील माने जाते हैं। ये जोन चार और पांच में शामिल हैं।