हर इंसान की ख्वाहिश होती है, उसकी तरक्की हो, उसके घर में लक्ष्मी का वास हो. घर में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य अच्छा हो. घर में आर्थिक समृद्धि बनी रहे. समाज में उनका मान-सम्मान बढ़े. वास्तु शास्त्र और फेंग शुई में कई तरह के उपाय बताए गए हैं. फेंग शुई में घर की प्रगति, आर्थिक स्थिति में वृद्धि और घर में शांति के लिए मछलियों का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा माना जाता है कि घर में मछली रखने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. घर में डॉल्फिन का स्टेच्यू (Dolphin statue) रखने से भी घर का माहौल बेहतर बना रहता है. आइये जानते हैं पंडित इंद्रमणि घनस्याल से घर पर डॉल्फिन मछली का स्टेच्यू रखने से क्या लाभ होता है.
डॉल्फिन मछली का स्टेच्यू (Dolphin statue) रखने के लाभ
फेंग शुई के अनुसार, डॉल्फिन फिश के स्टेच्यू (Dolphin statue) को घर के ड्रॉइंग रूम या सोने वाले रूम में रखना शुभ होता है. इसे घर में रखने से आय में वृद्धि होती है. घर का माहौल खुशनुमा बना रहता है. मछली को सुख और शांति का प्रतीक भी माना जाता है. एक्वेरियम में आठ काली और एक सुनहरी मछली फेंगशुई में विशेष रूप से शुभ मानी जाती है.
लिविंग रूम में डॉल्फिन मछली का स्टेच्यू (Dolphin statue) उत्तर दिशा में रखा जा सकता है. यदि लंबे समय से व्यापार में मंदी चल रही है तो उसे अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान में डॉल्फिन फिश रखनी चाहिए. इससे नौकरी और व्यापार में तरक्की मिलती है. बच्चों के स्टडी रूम में उत्तर दिशा में डॉल्फिन स्टेच्यू रखने से उनका पढ़ाई में मन लगा रहता है.
मरी हुई मछली एक्वेरियम में ना रखें
फेंग शुई के अनुसार, मछली की मृत्यु होने पर उसे तुरंत एक्वेरियम से निकाल देना चाहिए. बताया जाता है कि काली मछली सुनहरी मछली के मुकाबले अधिक मरती है. फेंग शुई के अनुसार, माना जाता है कि काली मछली की मृत्यु होने पर उसका बलिदान आपके रास्ते आ रहे दुर्भाग्य को दूर करने के लिए था.