Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘अगर राष्ट्रपति चुनाव में हार जाते हैं, तो…’, ट्रंप ने चुनाव को लेकर किया बड़ा ऐलान

Donald Trump

Donald Trump

न्यूयॉर्क। अमेरिका चुनाव जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) दौड़ में पिछड़ते जा रहे हैं। फिलाडेल्फिया में हुई राष्ट्रपति बहस में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ट्रंप पर हावी दिखी थी। डिबेट में ट्रंप को अपनी बात रखने में काफी संघर्ष करना पड़ा था। डिबेट के बाद से आ रहे सर्वो में भी ट्रंप को पिछड़ता हुआ दिखाया है। जिसके बाद सोमवार को पहली बार ट्रंप ने अपनी हार की संभावना को स्वीकार करते दिखे हैं।

ट्रंप (Donald Trump) ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि अगर वह 2024 का राष्ट्रपति चुनाव में हार जाते हैं, तो वह 2028 में फिर से चुनाव नहीं लड़ेंगे। ये पहली मौका है, जब ट्रंप ने चुनावी राजनीति में अपने भविष्य पर बात की है। बता दें, डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से जब तक राष्ट्रपति जो बाइडेन मैदान में थे, ट्रंप ने उनकी उम्र को लेकर कई हमले किए थे। 2028 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की उम्र 82 साल होगी, जोकि जो बाइडेन की हालिया उम्र से एक साल ज्यादा है। इस इंटरव्यू के दौरान ट्रंप इमोशनल होते हुए दिखाई दिए है, जो कि उनके पुराने स्वभाव से बिल्कुल अलग है।

ट्रंप (Donald Trump)  ने एंकर शैरी ऐटकीसन के अगले चुनाव में लड़ने की संभावना वाले सवाल पर कहा, “नहीं, मैं नहीं, मुझे लगता है कि यह मेरा आखिरी चुनाव होगा।” ट्रंप का ये जवाब इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि ट्रंप पूरे चुनाव के दौरान अपनी जीत का दावा करते आ रहे हैं और उन्होंने कभी भी हार की संभावना को स्वीकार नहीं किया है। वह हमेशा कहते हैं कि उनकी हार तब ही सकती है जब चुनाव में धोखाधड़ी हो।

सुल्तानपुर डकैती कांड के एक और आरोपी अनुज प्रताप सिंह को STF ने किया क्लीन बोल्ड

ट्रंप ने अपनी 2020 की हार को भी स्वीकार नहीं किया था और कहा था कि नतीजों में धोखाधड़ी की गई है और अब 2024 में भी इसी रुख को दोहराते दिखे थे।

ट्रंप खेल रहे इमोशनल कार्ड!

ट्रंप की टिप्पणी से लग रहा है कि उन्होंने अमेरिका की जनता का मूड भाप लिया है, उनको लगने लगा है कि कमला हैरिस राष्ट्रपति की रेस में आगे निकलती जा रही है। उनको लगने लगा है कि उनके दक्षिणपंथी विचार और बयानों से अमेरिका की जनता पर असर नहीं पड़ रहा है। इस लिए अब ट्रंप अपना आखिरी दाव खेल रहे हैं। जिसमें वे जनता को इमोशनल कर उनके समर्थन की उम्मीद कर रहे हैं।

ट्रंप इस बात को भी भाप गए हैं कि उनका खेला हुआ उम्र का कार्ड उनके ही लिए मुद्दा बन रहा है, खासकर जब उनके सामने कमला हैरिस जैसी युवा उम्मीदवार हैं। 2028 के चुनाव में ये मुद्दा और बड़ा रूप ले सकता है, इसलिए ट्रंप इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं।

Exit mobile version