वाशिंगटन। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चुनावों के दौरान अमेरिकी जनता की इच्छाओं और कानून का अनादर किया है। बिडेन ने कहा कि हमने इससे पहले कभी नहीं देखा कि एक विपक्ष ने इस तरह से लोगों की इच्छा, कानून तथा संविधान का अनादर किया हो।
कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे को राष्ट्रीय राजमार्ग का मिलेगा दर्जा
उन्होंने कहा कि शुक्र है कि सर्वोच्च न्यायालय ने सर्वसम्मति से उनके इस प्रयास को तत्काल पूरी तरह से खारिज कर दिया। अदालत ने राष्ट्रपति ट्रम्प को स्पष्ट संकेत दिया कि वह देश के लोकतंत्र के विपरीत नहीं जा सकते।
मोदी सरकार जनता की अनदेखी कर सिर्फ अपने पूंजीपति मित्रों के हित साध रही है : राहुल गांधी
उन्होंने सोमवार को 306 निर्वाचित वोट हासिल किये हैं। जबकि अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए कुल 538 निर्वाचित वोटों में से 270 वोटों की जरूरत होती है।