वॉशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्हें हश मनी केस में दोषी करार दे दिया गया है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2016 के चुनाव से पहले पोर्न स्टार को भुगतान छिपाने के लिए दस्तावेजों में हेराफेरी करने के 34 मामलों में दोषी पाया गया। अब उन्हें 11 जुलाई को सजा सुनाई जाएगी। जिससे ट्रंप (Donald Trump) किसी अपराध के लिए दोषी ठहराए गए पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए। इस फैसले से डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ करीबी मुकाबले में स्वतंत्र और रिपब्लिकन मतदाताओं के समर्थन पर असर पड़ने की उम्मीद है।
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर आरोप लगे कि उन्होंने पोर्न स्टार के साथ संबंध बनाए। अपना मुंह बंद रखने के लिए पैसे दिए। पैसे देने की बात छिपाने के लिए झूठे डॉक्यूमेंट तैयार कराए। 2 दिन चली सुनवाई में दलीलें सुनने के बाद 12 मेंबरी ज्यूरी ने उन्हें दोषी पाया और 11 जुलाई तक के लिए केस की सुनवाई टाल दी।
विवेकानंद शिला स्मारक पर पीएम मोदी का ध्यान शुरू, 45 घंटे रहेंगे ध्यानमग्न
उन्हें ज्यादा से ज्यादा 4 साल तक की जेल की सजा हो सकती है, लेकिन ट्रंप ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है।
ट्रंप (Donald Trump) कोर्ट को बताया कि न उन्होंने पोर्न स्टार के साथ संबंध बनाए और न ही किसी तरह की हेराफेरी की। वे निर्दोष हैं। उनके खिलाफ साजिश रची गई है। जांच में हेराफेरी की गई है। वे सजा के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे और उनका फैसला 5 जून को देश की जनता करेगी।