Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राष्ट्रपति चुनाव में चला ‘ट्रंप’ कार्ड, कमला हैरिस का जादू हुआ फेल

Donald Trump

Donald Trump

अमेरिकी संसद में सत्तासीन डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस (Kamala Harris) अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से पिछड़ रही हैं, लेकिन अब अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट में भी रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) का बहुमत हो गया है। अब सदन में रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) के 51 और डेमोक्रेट पार्टी (Democrat Party) के 49 सांसद हो गए हैं।

अमेरिकी सीनेट (US Senate) 100 सदस्यीय सदन है। इनमें से 66 सीटों पर चुनाव नहीं हुए थे और सिर्फ एक तिहाई यानी कि 34 सीटों पर नए सांसद चुने गए हैं। रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) ने बीते चार साल में पहली बार अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट में बहुमत हासिल किया है।

इतिहास में पहली दो अश्वेत महिलाएं सीनेट के लिए चुनी गई हैं, जिनमें डेमोक्रेट पार्टी की लीजा ब्लंट रोचस्टर और एंजेला एलसोब्रुक्स शामिल हैं। दोनों क्रमशः डेलावेयर और मैरीलैंड से जीतकर सीनेट पहुंची हैं।

निचले सदन में भी रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत के आसार

वहीं राष्ट्रपति चुनाव में भी रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party)  को बहुमत मिलता दिख रहा है। अभी तक के चुनाव नतीजों में रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप 247 इलेक्टोरल कॉलेज के साथ बहुमत के आंकड़े 270 के करीब जाते दिख रहे हैं। वहीं कमला हैरिस  (Kamala Harris) 210 इलेक्टोरल कॉलेज वोट के साथ पिछड़ती दिख रही हैं।

ट्रंप की लीड को शेयर बाजार झूमा, सेंसेक्स फिर 80000 के पार

कई स्विंग स्टेट में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जीत हासिल की है और इससे साफ है कि ट्रंप चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को लुभाने में कामयाब रहे। माना जा रहा है कि अवैध अप्रवासियों का मुद्दा डेमोक्रेट पार्टी (Democrat Party)  को भारी पड़ गया है।

Exit mobile version