Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डोनाल्ड ट्रम्प बोले- अमेरिका को तीन-चार सप्ताह के भीतर मिल जायेगी कोरोना वैक्सीन

डोनाल्ड ट्रंप Donald trump

डोनाल्ड ट्रंप

 

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका को तीन-चार सप्ताह के भीतर कोरोना वैक्सीन मिल जायेगी।

श्री ट्रम्प ने मंगलवार को पेन्सिलवेनिया में एबीसी न्यूज द्वारा आयोजित मतदाताओं के साथ बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि पिछले प्रशासन को एफडीए और अन्य सभी स्वीकृतियां लेने के कारण संभवत: वैक्सीन बनाने में सालों लग जाते। हम कुछ ही हफ्तों में इसे हासिल कर लेंगे। यह तीन या चार सप्ताह हो सकता है।

कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई कोरोना पॉजिटिव, घर में क्वारंटीन

कोरोना वायरस के खतरे को कमतर आंकने के लिए चौतरफा आलोचना झेल चुके श्री ट्रम्प ने कहा कि हम ठीक हो रहे हैं और बीमारी दूर जा रही है। यहां तक ​​कि वैक्सीन के बिना भी संक्रमण कम हो रहा है।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मैंने देश को बंद करके क्या किया? मुझे लगता है कि मैंने लगभग 25 लाख लोगों की जान बचायी या शायद इससे भी अधिक। मैं वास्तव में ऐसा नहीं सोचता। मुझे लगता है कि हमने बहुत अच्छा किया। मैं नहीं जानता कि इसे महत्व मिलेगा या नहीं।

Exit mobile version