Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मोदी के नाम पर वोट मांग रहे डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव नजदीक

Donald Trump seeking votes in Modi's name

मोदी के नाम पर वोत मांग रहे डोनाल्ड ट्रंप

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय-अमेरिकियों का प्रभाव काफी बढ़ चुका है। दोनों ही उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन समुदाय के मतदाताओं को रिझाने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारतीय-अमेरिकियों का वोट पाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नाम और उनके साथ अपनी दोस्ती का भी सहारा ले रहे हैं। ट्रंप कैंपेन की ओर से शनिवार को एक वीडियो जारी किया जिसे भारतीय अमेरिकी मददाताओं का वोट पाने के मकसद से तैयार किया गया है। राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के लिए ‘4 साल और’ मांगने के लिए वीडियो में ‘हाउडी मोदी’ और ‘नमस्ते ट्रंप’ इवेंट्स के क्लिप्स का सहारा लिया गया है, जिन्हें ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ संबोधित किया था।

https://twitter.com/kimguilfoyle/status/1297267137736781824

सिद्धार्थनगर में 54 नये कोरोना संक्रमित मिले, संख्या हुई 1908

‘4 साल और’ शीर्षक के साथ ट्रंप विक्ट्री फाइनेंस कमिटी की अध्यक्ष किंबरली गुइलफोयले ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, ”अमेरिका का भारत के साथ बहुत अच्छा रिश्ता है और हमारे कैंपेन को भारतीय अमेरिकन्स का समर्थन हासिल है।” राष्ट्रपति ट्रंप के सबसे बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने भी इसे रीट्वीट किया है।

‘4 मोर इयर्स’ सितंबर 2019 में हुए हाउडी मोदी इवेंट के उस दृश्य के साथ शुरू होता है जिसमें भीड़ उत्साहित है। इस में पीएम मोदी को ट्रंप का परिचय देते हुए दिखाया गया है। मोदी कहते हैं, ”राष्ट्रपति जी आपने 2017 में मुझे अपनी फैमिली से मिलवाया था और आज मुझे आपको अपने परिवार से मिलवाने का सौभाग्य मिला है।”

बलिया में कोरोना के 99 नये मामले मिले ,संक्रमितों की संख्या 3486 पहुंची

वीडियो में इसके बाद नमस्ते ट्रंप इवेंट का दृश्य है, जो इसी साल अहमदाबाद में आयोजित हुआ। इसमें दिख रहा है कि पीएम मोदी और ट्रंप गले मिलते हुए फर्स्ट लेडी मेलेनिया ट्रंप के साथ दर्शकों का अभिवादन कर रहे हैं। ट्रंप कहते हैं, ‘अमेरिका भारत को प्यार करता है। अमेरिका भारत का सम्मान करता है और अमेरिका हमेशा भारत और भारतीय लोगों का विश्वसनीय और सच्चा दोस्त रहेगा।’

यह वीडियो 12 लाख भारतीय अमेरिकी वोटर्स को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कैंपेन के तहत जारी किया गया है। ट्रंप को दूसरे कार्यकाल के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से आधिकारिक रूप से नोमिनेट किए जाने को लेकर सोमवार को आयोजित होने जा रहे सम्मेलन से ठीक पहले इस वीडियो को जारी किया गया है। सम्मेलन को निक्ली हेली भी संबोधित करेंगी जो एक समय राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मानी जाती थीं और यूएन में राजदूत और साउथ कैरोलिना की गवर्नर रह चुकी हैं। उनका भारतीय अमेरिकी समुदाय पर अच्छा प्रभाव माना जाता है।

कैसी होगी भविष्य की मुंबई पुलिस, जानने के लिए देखिये क्लास ऑफ 83

दूसरी तरफ जो बाइडेन ने भी भारतीय अमेरिकी समुदाय को रिझाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। डेमोक्रेटिक पार्टी ने राष्ट्रपति पद के लिए जो बाइडेन को उम्मीदवार बनाया है तो उपराष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस को नोमिनेट किया गया है। भारत के स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम में बाइडेन ने भारतीयों के साथ खड़े रहने का वादा किया।

Exit mobile version