Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डोनाल्ड ट्रंप ने दी दुश्मनों को चेतवानी, बोले- मेरे पास हैं सबसे शक्तिशाली हथियार

डोनाल्ड ट्रंप Donald Trump

डोनाल्ड ट्रंपDonald Trump

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने दुश्मनों को बड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि उनके देश के पास दुनिया के सबसे शक्तिशाली हथियार हैं, जो पहले कभी किसी ने नहीं बनाए हैं। इसकी वजह से दुनिया अमेरिका से ईर्ष्या करती है।

ट्रंप ने उम्मीद जताई कि उन्हें कभी न कभी इनका इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि उन्होंने अमेरिका को ‘अंतहीन, हास्यास्पद और मूर्खतापूर्ण’ विदेशी युद्धों से दूर रखने का संकल्प लिया है।

राज्यसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, तीन श्रम सुधार विधेयकों को दी मंजूरी

ट्रंप ने कहा कि, अमेरिकी नेताओं ने अन्य देशों के पुनर्निर्माण, उनके अंतहीन युद्धों और उनकी सीमाओं की रक्षा करने में हजारों अरब डॉलर खर्च कर दिए। उन्होंने कहा कि अंतहीन युद्ध के बजाय, हम पश्चिम एशिया में शांति कायम करने की कोशिश कर रहे हैं। यह बहुत अच्छी बात है। उन्होंने मंगलवार रात को पेन्सिलवेनिया में चुनावी रैली में कहा कि हम उन आतंकवादियों को मार गिराएंगे, जो हमारे नागरिकों को डराते हैं और हम अमेरिका को अंतहीन, हास्यास्पद, मूर्खतापूर्ण विदेशी युद्धों से दूर रखेंगे।

ट्रंप ने कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमारे पास ऐसे सबसे शक्तिशाली हथियार हैं, जो हमने पहले कभी नहीं बनाए और अन्य देश यह बात जानते हैं। यह अच्छी बात है कि अन्य देश यह बात जानते हैं। मुझे नहीं लगता कि हम कभी उनका इस्तेमाल करेंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि उनका इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। राष्ट्रपति ने कहा कि ऐसा कहकर, वह कोई खुफिया जानकारी लीक नहीं कर रहे हैं।

एक्टर सलमान खान की लीगल टीम ने जारी किया स्टेटमेंट, कही ये बातें

उन्होंने कहा कि उन्होंने अमेरिकी सेना का पुनर्निर्माण किया है। ट्रंप ने कहा कि हमारे पास दुनिया के इतिहास के सबसे शक्तिशाली हथियार हैं और हमने बहुत कम समय में ऐसा किया है। ये हथियार इतने शक्तिशाली हैं कि इस मामले में पूरी दुनिया हमसे ईर्ष्या करती है।

 

 

 

Exit mobile version