कालाष्टमी (Kalashtami) हर माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। इस बार मार्गशीर्ष माह की कालाष्टमी 5 दिसंबर को है। यह त्योहार काल भैरव देव को समर्पित है। इस दिन काल भैरव देव की विशेष पूजा की जाती है। साथ ही तंत्र सीखने वाले लोग कालाष्टमी के दिन काल भैरव देव की साधना करते हैं। काल भैरव देव साधक को मनोवांछित फल प्रदान करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि काल भैरव देव की पूजा करने से सभी दुख दूर होते हैं। अगर आप भी काल भैरव देव की कृपा पाना चाहते हैं, तो कालाष्टमी (Kalashtami) तिथि पर अपनी राशि के अनुसार दान करें।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों को काल भैरव देव की कृपा पाने के लिए कालाष्टमी पर लाल मिर्च, मसूर की दाल और गुड़ का दान करना चाहिए।
वृषभ राशि
कालाष्टमी पर वृषभ राशि के जातकों को चीनी, नमक, आटा, दूध, सूजी आदि चीजों का दान करना चाहिए।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को कालाष्टमी पर साबुत मूंग, हरी सब्जियां, मौसमी हरे फल आदि का दान करना चाहिए।
कर्क राशि
कालाष्टमी पर कर्क राशि के जातकों को चावल, चीनी, दूध आदि का दान करना चाहिए। इस दिन आप खीर बनाकर किसी जरूरतमंद को खिला सकते हैं।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को कालाष्टमी की तिथि पर गुड़, शहद और लाल वस्त्र का दान करना चाहिए।
कन्या राशि
कालाष्टमी पर कन्या राशि के जातकों को शादीशुदा महिलाओं को हरी चूड़ियां देनी चाहिए। साथ ही गौशाला में चारे के लिए आप पैसे भी दे सकते हैं।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों को काल भैरव देव की कृपा पाने के लिए कालाष्टमी तिथि के दिन गरीबों को सफेद कपड़े का दान करना चाहिए।
वृश्चिक राशि
कालाष्टमी पर वृश्चिक राशि के जातकों को काल भैरव देव को लाल रंग की मिठाई का भोग लगाना चाहिए और मंदिर परिसर में मौजूद लोगों में बांट देना चाहिए।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों को कालाष्टमी पर पीले रंग के फल, बेसन, चने की दाल आदि का दान करना चाहिए।
मकर राशि
मकर राशि के लोगों को कालाष्टमी की तिथि पर साबुत उड़द, कंबल और काले रंग के कपड़े का दान करना चाहिए।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों को काल भैरव देव की कृपा पाने के लिए कालाष्टमी पर चमड़े के जूते-चप्पल का दान करना चाहिए।
मीन राशि
मीन राशि के लोगों को काल भैरव देव को प्रसन्न करने के लिए कालाष्टमी पर पीले रंग की मिठाई का भोग लगाना चाहिए। इसके बाद इसे प्रसाद के रूप में मंदिर परिसर में बांटें। केसर युक्त दूध भक्तों को बांटना चाहिए।