पवित्र सावन माह (Sawan) की शुरुआत 22 जुलाई से होने जा रही है। यह माह भगवान शिव के पूजन के लिहाज से काफी अहम माना जाता है। शिवालयों पर विशेष अनुष्ठान किए जाते हैं। साथ ही सोमवार को व्रत रखा जाता है।
इस बार सावन (Sawan) माह सर्वार्थ सिद्धि और आयुष्मान योग में शुरू होगा। इन शुभ योगों में दान करने से मनचाहा फल प्राप्त होता है, साथ ही भाग्य में भी वृद्धि होती है। यहां आपको बताते हैं। सावन माह में किन वस्तुओं का दान करना चाहिए।
इन वस्तुओं का करना चाहिए दान
– सावन (Sawan) माह में मंदिर में चांदी अथवा तांबे की सांपों की जोड़ी का दान करना चाहिए। इससे कई दोषों से मुक्ति मिलती है।
– सावन में पवित्र रुद्राक्ष का दान करना चाहिए। इससे सम्मान में वृद्धि होती है।
– भगवान शिव को चूड़ा-दही अर्पित करना शुभ माना गया है। माना जाता है कि इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। साथ ही सौभाग्य भी बढ़ता है।
– अगर आपको तरक्की के अवसर नहीं मिल रहे हैं, तो आप सावन सोमवार को जरूरतमंद लोगों को चावल का दान करें।
– शनि की साढ़ेसाती के प्रकोप से मुक्ति पाने के लिए काले तिल का दान करना चाहिए।
– सावन में गरीबों को गुड़ का दान करने से धन संबंधी समस्याएं दूर होती है।
इस माह रहेंगे पांच सावन (Sawan) सोमवार
इस बार सावन माह में पांच सोमवार रहेंगे। 22 जुलाई से सावन माह की शुरुआत होगी। वहीं, 19 अगस्त सावन की पूर्णिमा के साथ यह माह समाप्त हो जाएगा। यह पूरा माह 29 दिनों का होगा।