कपिलवस्तु(नेपाल)। नगर पालिका कपिलवस्तु के जमोहरा वार्ड नंबर 3 स्थित श्री राधाचंद्र बेसिक स्कूल को नवनिर्मित पानी की टंकी सौंपी गई है। छात्र-छात्राओं को स्वच्छ पेयजल की सुविधा के लिए एक लाख से अधिक की लागत से पानी टंकी की व्यवस्था की गयी है।
रॉयल थाई मठ लुंबिनी, स्वर्णभूमि फाउंडेशन, वत्थई कपिलवस्तु निग्रोधरम नेपाल और नेपाल अरवुड रोग निवारण संगठन की मदद और सहयोग से स्कूल में पीने के पानी की व्यवस्था की गई है।
रॉयल थाई मठ लुंबिनी के प्रमुख फ्रैश्री बोधिबिदेश (भिक्षु सुपोट), नेपाल में थाई दूतावास के वाणिज्य दूत अत्थापिनी कोंगक, नोटकर्ण साई नुंग, नोवारत काशेम्पा, कपिलवस्तु नगर पालिका के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पुनाराम पौडेल, शिक्षा विकास अधिकारी हरिप्रसाद ज्ञवाली ने पेयजल टंकी का उद्घाटन किया।
विद्यालय में लंबे समय से स्वच्छ पेयजल की कमी के कारण छात्र असहज महसूस कर रहे थे और नेपाल कैंसर निवारण संगठन की कपिलवस्तु शाखा के अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता राजेश ज्ञवाली की पहल पर विद्यालय में पानी की टंकी, बिजली की मोटर और नल के साथ एक वास्तुशिल्प संरचना का निर्माण किया गया। जिससे विद्यार्थी स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल का सेवन कर पा रहे हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेपाल कैंसर निवारण संगठन कपिलवस्तु शाखा के अध्यक्ष राजेश ज्ञवाली ने कहा कि कपिलवस्तु नगर क्षेत्र के ग्रामीण बस्तियों के विद्यालयों में आवश्यक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए लगातार प्रयास किये जायेंगे।
कार्यक्रम में कपिलवस्तु नगर पालिका के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पुनाराम पौडेल ने विद्यालय जैसे पवित्र स्थान में उदारतापूर्वक सहयोग एवं समन्वय करने वाली संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विचार व्यक्त किया कि नगर पालिका शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी प्रभावी ढंग से कार्य कर रही है।
स्कूल की प्रिंसिपल गीता खनाल ने उन सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने स्कूल और छात्रों के लिए आवश्यक सहायता प्रदान की। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता ज्ञवाली की पहल पर पूर्व से ही विद्यालय में सहायक सामग्रियों की उपलब्धता रही है।
सामाजिक कार्यकर्ता ज्ञवाली की पहल पर इस स्कूल में छात्रों और अभिभावकों को पाठ्यपुस्तकें और राहत सामग्री वितरित की गईं। कार्यक्रम में प्राचार्य खनाल के स्वागत भाषण एवं संचालन इंदिरा देवकोटा ने किया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता मुक्तार अहमद खान, बलराम घिमिरे, गंगाधर आचार्य, शिवशंकर कांदू, सुजाता सुवाल, माया गिरी, शारदा अर्याल, राजन खड़का, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सदस्य आदि उपस्थित रहे।