Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुझे सत्ता में रहने का आशीर्वाद मत दीजिए, मैं हमेशा सेवा में जुटे रहना चाहता हूं : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के 83वें एपिसोड में देश को संबोधित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने जहां आजादी के अमृत महोत्सव की बात की, तो ऑस्ट्रेलिया में बनी वृंदावन गैलरी का भी जिक्र किया। मन की बात के दौरान मोदी ने सरकारी योजनाओं का फायदा लेने वाले लोगों से बात भी की। इस दौरान आयुष्मान कार्ड के जरिए इलाज कराने वाले राजेश कुमार ने जब मोदी को सत्ता में बने रहने का आशीर्वाद दिया, तो PM ने कहा- मुझे सत्ता में रहने का आशीर्वाद मत दीजिए, मैं हमेशा सेवा में जुटे रहना चाहता हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा ‘मन की बात’ परिवार बढ़ रहा है और न केवल संख्या में बल्कि इसके साथ हमारी सकारात्मकता भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह इस बार भी मुझे नमो ऐप और माईगॉव पर आप सभी से ढेरों सुझाव मिले हैं। मुझे अपने परिवार का हिस्सा मानकर आपने अपने जीवन के सुख-दुख भी बांटे हैं। उसमें बहुत से युवा और छात्र भी हैं।

प्रधानमंत्री ने आजादी के अमृत महोत्सव का जिक्र करते हुए कहा कि यह हमें सीखने के साथ-साथ देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा भी देता है। उन्होंने कहा कि अब पूरे देश में आम जनता से सरकारों तक, पंचायत से लेकर संसद तक अमृत महोत्सव की गूंज सुनाई देती है। उन्होंने कहा कि ऐसा ही एक दिलचस्प कार्यक्रम हाल ही में दिल्ली में हुआ। ‘आजादी की कहानी-बच्चों की जुबानी’ कार्यक्रम में बच्चों ने दिल की गहराइयों से स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी कहानियां सुनाईं।

पेपर लीक के चलते रद्द हुई UPTET परीक्षा, STF ने की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां

उन्होंने कहा कि हमारे देश की महारत्न ओएनजीसी भी अमृत महोत्सव को थोड़े अलग तरीके से मना रही है। इन दिनों, ओएनजीसी हमारे छात्रों के लिए तेल क्षेत्रों के अध्ययन दौरों का आयोजन कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति में हमारे आदिवासी समुदायों के योगदान को ध्यान में रखते हुए देश ने ‘जनजाति गौरव सप्ताह’ भी मनाया है। देश के विभिन्न क्षेत्रों में इससे संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Exit mobile version