महिलाएं अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए वैक्स कराती है। वैक्स कराने से डेड स्किन हटती है औऱ स्किन साफ औऱ खूबसूरत नजर आने लगती है। हालंकि कई महीलाएं वैक्सिंग (Waxing) कराने के बाद कुछ छोटी छोटी गलतियां कर बैठती है जिसकी वजह से स्किन पर कालापन नजर आने लगता है।
वहीं कई लोगो को तो छोटे छोटे दाने, रैशेज और खुजली होने लगती है। कई महिलाएं वैक्सिंग (Waxing) कराने के बाद मार्केट शॉपिंग करने के लिए निकल पड़ती हैं। वैक्स कराने के बाद भूलकर भी घर से बाहर न निकलें। जहां तक हो सके तो सूरज की तेज किरणों के सीदेसंपर्क में आने से बचें।
ऐसा करने से स्किन का रंग काला पड़कता है। अगर बहुत जरुरी हो तो अच्छी तरह से सनस्क्रीन लगा कर ही बाहर निकलें। शरीर को अच्छी तरह से ढक कर निकलें। वैक्सिंग कराने के बाद स्किन पर मॉइस्चराइजर जरुर लगाएं।
स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है एलोवेरा। स्किन की समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मददकरता है। अगर आपको वैक्सिंग के बाद स्किन में रेडनेस, जलन,खुजली आदि की दिक्कत होती है तो एलोवेराजेल आपके लिए फायदेमंद होता है। वैक्सिंग (Waxing) के बाद स्किन पर एलोवेरा जेल लगाने से जलन और खुजली कम होती है। ठंडक मिलती है।