Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

साड़ी पहनते वक्त न करें ये मिस्टेक्स, पूरा लुक हो जाएगा खराब

saree

saree

साड़ी (Saree) तो इंडियन वियर है और लगभग हर महिला को पहनना पसंद भी। लेकिन साड़ी के साथ एक्सपेरिमेंट करने और हीरोइनों जैसा लुक पाने के चक्कर में कई बार साड़ी पहनने में ऐसी गड़बड़ हो जाती है। कि सुंदर दिखने की बजाय पूरा लुक ही खराब हो जाता है। अगर आप भी साड़ी (Saree) पहनना चाहती हैं तो कभी भी इन छोटी मिस्टेक्स को मत दोहराइएगा।

बहुत ज्यादा पिन से सेट करना

साड़ी (Saree) का फ्लोई दिखना जरूरी है। इसलिए साड़ी में बहुत ढेर सारी पिन ना लगाएं। कंधे पर बनी प्लीट्स और कमर पर प्लीट्स को सेट करने के लिए एक से दो पिन लगाना बहुत है। हैवी साड़ी है तो कंधे पर दो पिन एक साथ सेट करें और कमर पर भी साड़ी की प्लीट्स बनाने के बाद पिन लगाएं और फिर पेटिकोट में टक करें। इससे आपकी प्लीट्स ज्यादा आसानी से टिकेगी और साड़ी फ्लोई दिखेगी।

ब्लाउज की गलत फिटिंग

साड़ी (Saree)  के साथ ब्लाउज की फिटिंग पर भी पूरा ध्यान होना चाहिए। अगर ब्लाउज की नेकलाइन लो है या फिर सही फिटिंग नही है तो साड़ी का पल्लू उस पर फिक्स नहीं होगा और आप पूरे टाइम अनकंफर्ट फील करेंगी। टाइट, लूज नहीं बल्कि ब्लाउज बिल्कुल फिटिंग का होना चाहिए।

पेटिकोट की मैचिंग

साड़ी (Saree) का फैब्रिक मोटा है तो भी पेटिकोट हमेशा मैचिंग का ही पहनना चाहिए। साथ ही शियर फैब्रिक की साड़ी के साथ पेटिकोट की क्वालिटी का पूरा ध्यान रखें। जरा सी लापरवाही ऊप्स मोमेंट का शिकार बना सकती है।

साड़ी (Saree)  कमर के किस हिस्से से करें ड्रैप

साड़ी (Saree) ड्रैप करना भी एक कला है। अगर आप रोजाना साड़ी पहनती है तो जिस भी जगह से पहन रही है वहीं से पहने। लेकिन अगर आप पहली बार साड़ी पहनने वाली हैं तो ध्यान रहे बहुत ज्यादा ऊपर या बहुत ज्यादा नीचे ना पहनें। साड़ी की परफेक्ट लेंथ और फ्लो चाहिए तो ठीक नाभि पर से साड़ी बाधें। इससे आपकी साड़ी बहुत ज्यादा स्किन शो करने वाली नहीं दिखेगी और ना ही बहुत ऊपर हो जाएगी। ज्यादा नीचे साड़ी पहनने से आप अनंकफर्टेबल भी महसूस कर सकती है और साड़ी के ढीले हो जाने का डर रहता है।

Exit mobile version