गोपेश्वर। सूर्यग्रहण (Surya Grahan) के प्रभाव के चलते उत्तराखंड के बदरीनाथ धाम के साथ केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री (Char Dham) के कपाट मंगलवार को दिनभर के लिए बंद रहेंगे।
सूर्यग्रहण के प्रभाव के चलते मंगलवार को श्रद्धालु चारों धामों में दर्शन नहीं कर पाएंगे। मंदिरों से जुड़े मुख्य पुजारी और धर्माधिकारी ने पूजा-अर्चना के बाद सुबह 4ः15 पर कपाट बंद किये।
थोड़ी ही देर में लगेगा साल का आखिरी सूर्यग्रहण, भूलकर भी ना करें ये काम
सूर्यग्रहण के प्रभाव तक कपाट बंद रहेंगे। शाम छह बजे मंदिर शुद्धिकरण के बाद आम श्रद्धालुओं को दर्शनों के लिए कपाट खोले जायेंगे।