Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस दिन खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, हुआ शुभ मुहूर्त का ऐलान

Kedarnath Dham

Kedarnath Dham

उत्तरकाशी। उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham ) के कपाट कब खुलेंगे, इसका ऐलान हो गया है। शनिवार को महाशिवरात्रि पर उखीमठ में परंपरागत पूजा-अर्चना के बाद पंचांग की गणना के बाद केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने को लेकर मुहूर्त निश्चित किया गया। इस साल केदारनाथ मंदिर के कपाट मेघ लग्न में खुलेंगे।

मंदिर के कपाट 25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे।  जानकारी के अनुसार केदारनाथ मंदिर के कपाट 25 अप्रैल को मेघ लग्न में सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे। केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही बाबा दरबार में श्रद्धालुओं की उस्थिति शुरू हो जाएगी।

केदारनाथ मंदिर(Kedarnath Dham ) के कपाट खुलने से पहले निभाई जाने वाली परंपराएं, अनुष्ठान चार दिन पहले यानी 21 अप्रैल से ही शुरू हो जाएंगे। बताया जाता है कि 21 अप्रैल को डोली शीतकालीन गद्दी स्थल ओमकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ से केदारनाथ के लिए रवाना होगी।

गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक, विश्व कल्याण की कामना की

बाबा केदार की पैदल डोली यात्रा 24 अप्रैल को केदारनाथ पहुंचेगी। पैदल डोली यात्रा के ओमकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ से केदारनाथ पहुंचने के बाद अगले दिन मंदिर के कपाट खोलने के लिए धार्मिक अनुष्ठान शुरू होगा। धार्मिक अनुष्ठान के बाद सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलेंगे।

Exit mobile version