Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोरखपुर जा रही डबल डेकर बस बनी आग का गोला, खिड़की से कूदकर यात्रियों ने बचाई जान

Fire

Double decker bus caught fire

बाराबंकी। जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह करीब 10 बजे डबल डेकर बस (Double Decker Bus) का टायर फट गया और टायर फटते ही बस में आग (Fire) लग गई। देखते ही देखते आग ने बस को अपने आगोश में ले लिया। इस दौरान बस में सवार लोग खिड़कियों से कूद पड़े। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

दिल्ली से डबल डेकर बस गोरखपुर जा रही थी। पुलिस के अनुसार बस में करीब 45 यात्री और 4 लोगों का स्टाफ था। असंद्रा थाना क्षेत्र में हैदरगढ़ भिटरिया मार्ग पर खुशेहटी गांव के पास नहर पुलिया क्रॉस करते ही तेज रफ्तार बस का एक टायर फट गया। टायर के पास आग लग चुकी थी। पहले तो लोग समझ नहीं पाए और धीरे-धीरे आग तेज हो गई।

बस में आग (Fire) लगी देख यात्रियों में अफरातरफरी मच गई। कई यात्री दरवाजे की ओर भागे तो कई खिड़िकियों से कूदे। करीब 4 से 5 मिनट के भीतर पूरी बस खाली हो गई तब तक आग बस को अपने आगोश में ले चुकी थी।

‘आप विदेश नहीं, अपने पूर्वजों के घर आए हैं’, कोरिया के जोग्ये भिक्षु संघ से बोले योगी

सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और कुछ ही देर में फायर बिग्रेड आ गई। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया मगर बस पूरी तरह जल गई। इस दौरान इस मार्ग पर यातायात बाधित रहा। यात्रियों को दूसरे वाहन से वहां से रवाना किया गया है। असंद्रा के थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

Exit mobile version