Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दो डबल डेकर बस आपस में टकराई, 8 की मौत

double decker bus

double decker bus collided

बाराबंकी। जिले में सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। लोनी कटरा थानाक्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) पर दो डबल डेकर बसों की टक्कर (Double Decker Bus) हो गई। इस टक्कर में आठ लोगों की मौत (Death) हो गई है, जबकि दर्जनों यात्री घायल हैं। मौके पर प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए हैं। घायलों को अस्पताल भेजा रहा है।

बताया जा रहा है कि बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह बिहार से दिल्ली जा रही दो डबल डेकर बसों में टक्कर हो गई। एक डबल डेकर बस को दूसरी डबल डेकर बस ने पीछे से टक्कर मार दी। यह घटना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पॉइंट 25 पर हुई है, जिसमें 8 यात्रियों की मौत हुई है और दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

गंभीर रूप से घायल यात्रियों को लखनऊ ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है। आपको बता दें कि दिल्ली से बिहार जाने वाली अधिकतर प्राइवेट डबल डेकर बसें यात्रियों को लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से ही जाती हैं। शुक्रवार को भी कई बसें जा रही थी। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आगे वाली बस रुकी तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी डबल डेकर बस ने टक्कर मार दी।

अनियंत्रित बस खम्बे से टकराकर पलटी, एक दर्जन यात्री घायल

इस हादसे में डबल डेकर बस में सवार 8 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई और बहुत लोग घायल हो गए हैं। मौके पर बाराबंकी पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची हुई है। घायलों को उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। मौके पर आला अधिकारी मौजूद हैं और मृतकों के परिजनों तक खबर पहुंचाई जा रही है।

बस में सवार एक यात्री का कहना है कि हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ है, हम लोग उस समय सो रहे थे, तभी तेज टक्कर से आंख खुली, हमारे बस के ड्राइवर ने दूसरे बस में टक्कर मार दी थी। बाराबंकी के अस्पताल के बाहर बैठी एक महिला बिलख-बिलख कर रो रही है। उसके पति की मौत हो गई है। बुजुर्ग महिला अपने पति के साथ दिल्ली जा रही थी।

Exit mobile version