Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डबल मर्डर केस व लूट का खुलासा, महिला समेत प्रेमी गिरफ्तार

gaziabad double murder case

gaziabad double murder case

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने बीती रात लूट और हत्या के मामले में मुठभेड़ के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि शनिवार की रात थाना मसूरी इलाके के शताब्दीपुरम स्थित सरस्वती विहार कॉलोनी में करीब 9:00 बजे अज्ञात लोगों ने लूटपाट के इरादे से हमला किया। घटना के समय घर में मौजूद पांच लोगों को बदमाशों ने घायल कर घायल कर दिया। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भेजा गया।

श्री नैथनी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो लोगों की अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन बच्चों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मृतकों की पहचान डाली और अंशु के रूप में हुई है।

अनियंत्रित होकर बस के पलटने से दो महिला यात्रियों की मौत, 11 घायल

पुलिस को मौके से मिली जानकारी के आधार पर अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और जांच कर देर रात ही मुठभेड़ के बाद लाल क्वार्टर थाना सिहानी गेट गाजियाबाद दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई महिला पीड़ित परिवार की पूर्व परिचित रिश्तेदार की पत्नी है उसने आपने पड़ोसी मित्र सोनू के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।

पुलिस को अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल ,तमंचा,घर से लूटे गए सोने/ चांदी के जेवरात और नकदी घटना के समय पहने हुए कपड़े, मोबाइल फोन बरामद हुए।

Exit mobile version