लखनऊ । राजधानी लखनऊ में हुए डबल मर्डर के कुछ घंटों के अंदर ही पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले का चौंकाने वाला खुलासा किया है। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि घटना को किसी गैर नहीं बल्कि अफसर की बेटी से अंजाम दिया है। जोकि मानसिक रूप से बीमार है।
उत्तर प्रदेश में लखनऊ के पॉश इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। गौतम पल्ली थाना क्षेत्र में रेलवे में सीनियर अधिकारी राकेश दत्त बाजपेई की पत्नी मालिनी और 20 वर्षीय बेटे सर्वदत्त के शव बरामद हुए थे। अब जानकारी मिल रही है कि इन दोनों की हत्या उन्हीं की नाबालिग बेटी ने की है।
लखनऊ में डबल मर्डर : गौतमपल्ली इलाके में रेलवे अधिकारी की पत्नी व बेटे की गोली मारकर हत्या
पुलिस ने खुलासा किया है कि नाबालिग बेटी ने ही गोली मारी है। वह राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज थी। उसके कमरे से गन बरामद हुई है। पुलिस ने बताया है कि लड़की की मानसिक हालत सही नहीं थी। मुख्यमंत्री आवास से कुछ दूर दुस्साहसिक घटना से अधिकारियों के होश उड़े हुए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुरुआती जांच में लूटपाट का शक जताया जा रहा थी, लेकिन घर के भीतर न कोई आया और न ही कोई बाहर गया, जिससे शक की सुई नाबालिग बेटी पर गई। पुलिस आयुक्त ने बताया है कि इन दोनों को नाबालिग बेटी ने ही गोली मारी है। लड़के के सिर में गोली मारी गई है।
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आर डी बाजपेई दिल्ली में मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर तैनात है। घटनास्थल पर डीजीपी, पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय समेत तमाम अधिकारी पहुंच गए हैं। पुलिस ने बताया कि नाबालिग बेटी ने फोन कर अपनी मां और भाई की हत्या की सूचना अपनी नानी को दी। इसके बाद नानी ने पुलिस को सूचना दी। यह भी पता चला है कि लड़की ने कुल पांच गोलियां चलाई, जिनमें से दो मां और एक भाई को लगी। जबकि दो गोलियां शीशे में लगी।
हत्या के बाद शीशे पर लिखा ये…
पुलिस से मिली जानकारी में यह भी पता चला है कि लड़की की मानसिक स्थिति सही नहीं थी। लड़की लखनऊ के एक प्रतिष्ठित स्कूल की छात्रा थी। उसके कमरे से पिस्टल मिली है। यह भी पता चला है कि लड़की ने अपने कमरे के बाथरूम में शीशे पर लिखा था, ‘डिस्क्वालीफाइड वीमेन’। इससे माना जा रहा है कि लड़की किसी बात को लेकर अवसाद में थी।