नई दिल्ली| हिन्दुस्तान लीडरशिप समिट में आज सातवें दिन वॉलमार्ट इंक के सीईओ डग मैकमिलन ने रिटेल कारोबार के बारे में कहा कि अच्छी प्रतियोगिता से ग्राहकों को फायदा होगा। वालमार्ट के भारत में प्लान को लेकर उन्होंने कहा कि वह सप्लाई चेन में और निवेश करेंगे।
डग मैकमिलन ने कहा कि डेमोग्राफिक्स के अलावा, भारत में कई बेहतरीन चीजें हैं जिसके कारण उन्होंने भारत में निवेश किया। हम भारत में सप्लाई चेन में और निवेश करना पसंद करेंगे।
ICC T20 WC 2021 में रोहित शर्मा या विराट कोहली में से किसे होना चाहिए कप्तान?
वॉलमार्ट के सीईओ डग ने कहा- वॉलमार्ट के सीईओ ने कहा- हम कोविड-19 जैसी महामारी के लिए पूरी तरह तैयार नहीं थे। हमारे पास हरिकेन्स और दूसरे प्राकृतिक आपदों के लिए तैयारी है, लेकिन कोरोना माहामारी जैसी किसी चीज के लिए नहीं। जल्दी से फैसले लेने से हमें मदद मिली, लेकिन हमें रियल टाइम में सीखना था और अजस्ट करना था।’
वॉलमार्ट के सीईओ ने कहा कि 2030 तक भारत की अर्थव्यवस्था तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी।
वॉलमार्ट के सीईओ ने भारतीय कंपनियों के साथ बिजनेस पार्टनरशिप के बारे में बताया और कहा कि 2027 तक वे सालाना 10 अरब डॉलर के भारतीय उत्पादों को एक्सपोर्ट करेंगे।