Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे PUBG का नया वर्जन, इन फोन पर खेल सकेंगे यूजर्स

New State को भारत समेत दुनियाभर में गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। एंड्रॉयड पर इस गेम को तय समय से भी पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिया गया था। हालांकि, अभी सर्वर में दिक्कत आने के चलते यूजर्स को गेम को खेल नहीं पा रहे हैं। सर्वर में आ रही दिक्कत के चलते iOS वर्जन की लॉन्चिंग में भी देरी हो रही है।

कंपनी ने PUBG: New State को एंड्रॉयड पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिया था। लेकिन, सर्वर में आ रही दिक्कत के चलते लॉन्च टाइम को 9.30 am से बढ़ाकर 11.30 am IST कर दिया है। यानी जिन यूजर्स ने एंड्रॉयड में डाउनलोड कर लिया है वो यूजर्स 11.30 am IST से ही गेम का मजा ले सकेंगे। साथ ही iOS के लिए भी गेम को इसी समय लाइव किया जाएगा।

गूगल प्ले स्टोर पर PUBG: New State के लिए ‘Install’ बटन को देखा जा सकता है। यानी यूजर्स अपने फोन में गेम को डाउनलोड अभी कर सकते हैं। हालांकि, भारतीय समयानुसार 11.30 am से यूजर्स गेम को खेल पाएंगे। ये जानकारी कंपनी ने ट्विटवर पर दी है।

लगातार बारिश ने चेन्नई में मचाई तबाही, 20 जिलों में रेड अलर्ट जारी

खेलने के लिए कैसा फोन चाहिए?

PUBG: New State को डाउनलोड कर खेलने के लिए फोन का Android 6.0 Marshmallow या इससे ऊपर के OS वर्जन पर चलना जरूरी है। साथ ही यहां 64-bit प्रोसेसर और 2GB रैम का भी होना जरूरी है। गेम का साइज 1.4GB है। ऐसे में ध्यान रखें कि आपके फोन में काफी स्पेस हो।

Exit mobile version