बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को 20 हजार रुपए के इनामी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। उस पर आरोप है कि दहेज (Dowry) की खातिर उसने अपनी पत्नी की हत्या की है।
पुलिस ने बताया किछावनी मोहल्ला निवासी रामशंकर गुप्ता के पुत्र पवन गुप्ता की शादी बबेरु कस्बे में प्रिया गुप्ता के साथ विगत जनवरी माह में हुई थी। 17/18 अक्टूबर की रात्रि प्रिया गुप्ता का शव छावनी मोहल्ला स्थित ससुराल में फांसी के फंदे में लटका हुआ बरामद किया गया था।
मृतका की पिता की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा पति पवन कुमार सहित पांच परिजनों के विरुद्ध दर्ज कर विवेचना की गई, जिसमें पुलिस आरोपी पति व ससुर को गिरफ्तार (Arrested) करने का प्रयास कर रही थी।
इसी बीच इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। गुरुवार को आरोपी पति पवन कुमार गुप्ता को संकट मोचन मंदिर के पास से पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए गए।