बांदा। सदर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी ने सादगी पूर्ण तरीके से नामांकन किया। गुरूवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन उन्होने दो सेटो में नामांकन पत्र दाखिल किए उनके साथ प्रस्तावक के रूप में नरेन्द्र कुमार सिंह नन्ना व अशोक त्रिपाठी जीतू उपस्थित रहें।
इसके पश्चात् जीआईसी मैदान में आयोजित एकत्रीकरण/जनसभा कार्यक्रम में सपा व बसपा के करीब चार दर्जन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा ग्राम प्रधानों ने भाजपा में अपनी आस्था जताते हुए पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह व सदर विधानसभा के प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी ने उन्हे माला व पट्टा पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान शामिल हुए लोगो ने भाजपा को किसान, मजदूर, विरोजगार व बेसहारा लोगो की पार्टी बताया और विधानसभा चुनाव में सभी प्रत्याशियों को जिताने के लिए आज से ही जनसम्पर्क करने का निर्णय लिया। उन्होने कहा कि जनसम्पर्क कर पार्टी को अधिक से अधिक वोट दिलाने के लिए समर्पित होकर कार्य करेगें।
अन्य पार्टियों से भाजपा में शामिल होने वालो में बसपा के शिवपाल प्रजापति, लक्ष्मीकांत द्विवेदी, पुष्पराज तिवारी, प्रदुम दीक्षित, अवधेश उपाध्याय, हरिशचन्द्र त्रिवेदी तथा सपा के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, एडवोकेट प्रदीप निगम लाला सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान शामिल है।